बैंक चोरी के प्रयास की घटना का किया पुलिस ने सफल पर्दाफाश
लखीमपुर खीरी // मोहम्मदी= थाना क्षेत्र मोहम्मदी के कस्बा मोहम्मदी में बीते दिनों की हुई बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गयी थी और इस हुई वारदात को पुलिस से सीरियस की तरीके से ले रही थी और उक्त घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के प्रति पुलिस ने सक्रियता बरतते हुए मुकदमा प॔जीक्रत कर लिया गया था और जांच भी शुरू कर दी गयी थी और उसी के चलते बीते दिन पुलिस ने आखिरकार उन अपरीधियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हे उचित धारायें लगाकर जेल भी भेज दिया है।
जी हां परी घटना बीते दिनो दिनांक चार तारीख की रात को पंजाब नेशनल बैंक की दो दीवारों को काटकर वह स्ट्रांग रूम के दो मोटे लोहे के दरवाजे व मोटे शरीर के जाल को किसी तरीके से काटकर स्ट्रांगरूम में रखे सेफ को काटकर उसके अंदर रखे धन को चोरी करने का प्रयास किया गया था और बैंक से कुछ कागजात चोरी कर लिया गये थे जिस संबंध में थाना मोहम्मदी में एक अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी जांच करते हुए क्राइम ब्रांच खीरी के सहयोग से थाना अध्यक्ष मोहम्मदी दिनेश कुमार सिंह व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त नकद चोरी करने के समस्त उपकरण वह भारी मात्रा में अवैध शस्त्र कारतूस नशीली गोलियां बरामद की गयी है पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक खीरी डॉक्टर एस एस चिनप्पा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुलासा किया और पुलिस अधीक्षक खीरी बड़ी ही गंभीरता से मामले को लेते हुए टीम का गठन किया था जिसका नतीजा आज सामने आया और चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।