मकान मे सेध काट कर चोरो ने लाखो रु० मुल्य के सामान पर किया हाथ साफ
मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र के रसुल पुर आदम पुर उर्फ राम पुर मे मंगलवार कि रात एक मकान मे सेध काट कर चोरो ने लाखो रु० मुल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना कि सुचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस घटना के बाबत जानकारी हासील किया क्षेत्र के रसुलपुर आदम पुर उर्फ रामपुर मे निवासी अबुअसाद पुत्र अबुसाद मंगलवार कि शाम रोज के भाति भोजन करने के उपरांत मय परिवार एक कमरे मे जाकर सो गये देर रात चोरो ने मकान के पिछले हिस्से मे सेध काट अंदर प्रवेश कर गये और पेटी मे रखा दो सोने के कंगन एक अदद हार दो झुमका दो अंगुठी सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया जिस कि जानकारी पिडित परिवार को सुबह सो के उठने के बाद हुई तदउपरांत पिडित ने थाना पहुच कर अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है।