गाजीपुर के शेरों ने बलिया को रौंद खिताब पर जमाया कब्जा
बलिया ।। बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र के बनकटवा गांव मे अन्तर्जनपदीय बालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमे इलाहाबाद, जौनपुर, बलिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ समेत कई जनपदों की टीमों ने हिस्सा लिया । वीर लोरिक सत्यनारायण यादव स्मृति बालीबाल प्रतियोगिता बनकटवां बलिया के सौजन्य से कराये जा रहे बालीबाल टूर्नामेंट के सभी मुकाबले रोमांचकारी रहे सभी टीमों ने अपने जीत का भरपूर प्रयास किया लेकिन सफलता उसे ही मिला जो हकदार था।
टूर्नामेंट का लीग मैच समाप्त होने के बाद बंजारी मऊ, बाबा परमहंस बालीबाल क्लब महरी, मुबारकपुर आजमगढ और शेरपुर गाजीपुर की टीम ने सेमीफाइनल मे जगह बनाया जिसमे शेरपुर गाजीपुर की टीम ने बंजारी मऊ की टीम को 3 सेट के मुकाबले में 2- 0 की अंतर से और महरी बलिया की टीम ने मुबारकपुर आजमगढ को तीन सेट के मैच में 2- 1 की अंतर से हराकर फाइनल मे जगह बनाई। लेकिन फाइनल मुकाबले मे तीन सेट के मैच मे गाजीपुर ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए बलिया को 15-2 और 15-9 के भारी अंतर से हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया।
टूर्नामेंट की शुरुआत बैरिया के पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया और फाइनल मैच का समापन जिला पंचायत सदस्य अमरजीत यादव ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान कर किया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष रामविलास यादव, कोषाध्यक्ष रमेश यादव, प्रस्तावक विजय शंकर यादव, बृजेश यादव, सुभाष यादव, अमरनाथ यादव, संजय यादव डिओ एलआईसी, सुनील यादव, पारस नाथ यादव, ग्राम प्रधान लल्लन यादव और सपा नेता जनार्दन यादव, सुनील यादव के साथ हजारो लोग मौजूद रहे। मैच के दौरान कमेंट्री नंदलाल गुप्ता और मैच रेफरी का काम आकाश सिंह बघेल ने किया ।