मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम का हुआ आयोजन, 40 जोडे बंधे दांपत्य सूत्र में
मऊ। घोसी तहसील स्थित जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 40 जोड़ो ने अपने अपने रीति रिवाज के साथ वैवाहिक बंधन सूत्र में बंधे। सामूहिक विवाह के दौंरान 40 जोड़ो में 3 विवाह इस्लाम धर्म, 9 बौद्ध धर्म एवं 28 हिन्दू धर्म के रीति रिवाजों के साथ संपन्न हुआ।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घोसी विधानसभा के भाजपा विधायक फागु चौहान, नोडल अधिकारी तेज़भान सिंह, एसडीएम टीपी वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता के अध्यक्षता में विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौंरान नोडल अधिकारी तेजभान सिहं ने बताया कि 40 जोङों का उनके रीति रिवाज के साथ सामूहिक विवाह कराया गया। जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 500 जोङो का विवाह करवाने का लक्ष्य हैं। जिसके लिए 3, 6 और 10 मार्च की तारिख निर्धारित किया गया हैं। इस योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा 35 हजार का अनुदान दिया जा रहा हैं। जिसमें 20 हजार रुपये कन्या के खाते में भेजी जा रही हैं। इसके साथ ही 10 हजार रुपये के वैवाहिक सामान और पांच हजार रुपये में टेन्ट, लाइट और खानपान के लिए दिया जा रहा हैं। अगामी डेट पर जहां भी 10 जोङे एक साथ होगे वहा पर सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जायेगा। ब्लाक, तहसील और जिले पर भी सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें गरीब परिवार के लोग इस योजना का लाभ ले सके।