पुलिस मुठभेड में चार अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार,

मो आफ़ताब फ़ारूक़ी
जौनपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के पर्वेक्षण में अपराध की रोकथाम व लूट,चोरी व अन्य घटनाओं के अनावरण हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत कार्यवाही करते हुए थाना महराजगंज व सिंगरामऊ पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी। दिनांक 02.02.2018 की रात्रि महराजगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार दीक्षित व  थानाध्यक्ष सिंगरामऊ योगेन्द्र सिंह को  मुखबिरी पर मिली सूचना कि वाहन चोरो का गिरोह दो मोटरसाईकिल पर सवार होककर पट्टी प्रतापगढ की तरफ से भोगीपुर कठार होते हुए आने वाले है

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त थानाध्यक्ष मय फोर्स के साथ भोगीपुर कठार पुल पर फोर्स के द्वारा गाडाबन्दी कर के बदमाशों के आने का इन्तजार करने लगे तभी कुछ ही देर में दो मोटरसाइकिल आती दिखायी दी पास आने परमोटरसाइकिलों को एक एक करके रुकने का इसारा किया गया तो बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी पुलिस ने फिल्ड क्राफ्ट का प्रयोग कर हिकमत अमली से दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार चारों बदमाशो को रात्रि समय 00.40 AM पर पकड लिया गया।

पकडे गये अभियुक्तों से कडाई से पुछताछ की गयी तो बताये कि हम लोगों का एक गैग है, हम लोग मिलकर जनपद जौनपुर व आस पास के जनपदों से मोटरसाइकिलों  की चोरी करते है, हम लोगो के पास से बरामद दोनों मोटरसाइकिलो को दिनांक 26.12.17 को  UP 62 AZ 7240 हिरो सुपर स्प्लेडर व दिनांक 20.10.17 को UP 62 S 4927 को  यूनियन बैक कस्बा महराजगंज से चोरी की थी, अन्य कई चोरी की मोटरसाइकिलें भोगीपुर कठार गाँव के बाग में खडहर नुमा बन्द स्कूल के अन्दर कमरे में छिपाकर रखे है आज ग्राहक आने वाले है जिन्हे बेचने के लिए जा रहे थे किन्तु पकडे गये।

अभियुक्तों की निशानदेही पर कुल 11 अदद अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गयी ।बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 34,307,41,411,413,414,417,420,482 IPC व 3/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता

राकेश गौतम उर्फ केडी पुत्र राजपति गौतम ग्राम बैजलपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ  ( एक अदद तमंचा देशी 315 बोर एक खोखा कारतूस व 2 जिन्दा कारतूस बरामद )
रमेश विश्वकर्मा पुत्र बेचई विश्वकर्मा ग्राम रामगढा थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ।
शौरभ सिंह पुत्र तालूकदार सिंह ग्राम निमा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ। ( एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय एक खोखा व 2 जिन्दा कारतूस बरामद )
अरुण हरिजन पुत्र छोटेलाल ग्राम बरचौली थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ।बरामदगी का विवरण –दो अदद तमंचा 315 बोर मय 2 खोखा कातूस व 4 अदद जिन्दा कारतूस बरामद।

13 अदद मोटरसाइकिलें 

चोरी की  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्य-उ0नि0 संतोष कुमार दीक्षित थानाध्यक्षमहराजगंज जौनपुर। उ0नि0  योगेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष सिंगरामऊ जौनपुर। उ0नि0 धनुरधारी पाण्डेय चौकी प्रभारी तेजीबाजार थाना महराजगंज। उ0नि0 वीरेन्द्र यादव, का0 कमलेश गुप्ता, का0 अनिल कुमार सिंह, का0 सर्वेश विक्रम यादव थाना महराजगंज जौनपुर। उ0नि0  ईश्वरचन्द तिवारी, का0 अनुज प्रताप सिंह, का0 राजेश सिंह थाना सिंगरामऊ।

पुरस्कार – पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु सात हजार रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *