बिहार का एक और लाल जम्मू कश्मीर स्थित नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी में हुआ शहीद…..
सुमित भगत ( सन्नी )
बिहार. भारत पकिस्तान के बीच तल्ख होते रिश्ते खत्म होने के नाम नहीं ले रहे हैं उसका सबसे बड़ा कारण है शरहद पर बढ़ता तनाव. जहाँ एक तरफ पाकिस्तान अपने देश के अन्दर आतंकवादियों की फैक्ट्री चला रहा है जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमले करने के लिए जम्मू कश्मीर के रास्ते भारत में आतंकियों को प्रवेश करवाते हैं. इस कार्य में पाकिस्तानी रेजर्स इनकी सहायता करते रहते हैं.
देश की सरहद पर आंतकियों और अपने नापाक इरादे में लगे रहे पाकिस्तानी रेंजर्स से लड़ने के लिए सदैव बीएसएफ तैयार रहती है. इसी क्रम में देश के वीर सिपाही अपनी शहादत तक देते रहते हैं. इसी क्रम में बिहार का रहने वाला बीएसएफ का एक जवान जम्मू कश्मीर के तंगधार में नियंत्रण रेखा के पास से पाकिस्तान की गोलीबारी में मंगलवार को शहीद हो गया. जमुई जिले के रहने वाले कांस्टेबल एस के मुर्मू (28) गोलीबारी में गंभीर रुप से घायल हो गए थे. इलाज के दौरान श्रीनगर के आर्मी अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
कांस्टेबल एस के मुर्मू अग्रिम सुरक्षा चौकी पर तैनात थे जहाँ पाकिस्तान के तरफ से उन्हें निशाना बनाकर स्नाइपर शॉट किया गया. मंगलवार शाम करीब पौने पांच बजे पाकिस्तानी सेना के तरफ से गोलाबारी की गई जिसमें एक गोली उनके पेट में लगा जिसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. विदित हो कि कुछ दिन पहले ही बिहार के दो जवान भोजपुर के मोहाजिद खान और खगड़िया के किशोर कुमार मुन्ना बॉर्डर पर अपनी शहादत दे चुके हैं.