होली के मद्देनज़र सभी अधिकारियो की छुट्टिय रद्द, उपस्थित रहेगे सभी डाक्टर – डीएम मऊ
मऊ : आगामी होली के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु ने जनपदवासियों से कहा कि यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत है अतः सभी लोग हंसी खुशी से त्यौहार मनायें कोई व्यक्ति ऐसा कार्य न करें जिससे दूसरे व्यक्ति को बुरा लगे और पुरा प्रशासन आपको हंसी खुशी त्यौहार मनाने के लिए कटिवद्ध है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को किसी भी अफवाहो पर ध्यान न देने की सलाह दी तथा कोई अप्रिय घटना पर फौरन उच्चाधिकारियों को सूचित करे जिससे अमन-चयन कायम रहें। जिलाधिकारी सभी प्रमुख विभागो के अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है तथा जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी के सभी डाक्टरो को होली के दिन उपस्थित रहने के निर्देश दिये तथा बिजली एवं पानी की व्यवस्था भी सही रखने तथा साफ-सफाई की व्यवस्था सभी अधिशासी अधिकारी को ठीक रखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी, पुलिस एवं उप जिलाधिकारी को अबैध शराब बनाने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा असामाजिक तत्तों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये सभी उपद्रवीयों पर पावंद करे या गुण्डा एक्ट लगा दें।
पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्रों में विवादों को सुलझाने तथा एकता एवं सामाजिक सौहार्द विगाड़ने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें, तथा शाही कटरा के प्रमुख सभी लोगों को अमन चैन से त्यौहार को मनाने की अपील की तथा यदि किसी व्यक्ति के उपर बिना चाहे रंग पड़ जाये तो उसे नजर अंदाज करने की भी अपील की।
उक्त अवसर पर संजय वर्मा, तैयब पालकी, विजय राजभर, मकसूद अहमद, देव प्रकाश राय, अरशद जमाल द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये गये। इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्टेट, अपर पुलिस अधीक्षक, सी0ओ0 सिटी, सभी उपजिलाधिकारी द्वारा भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये गयें। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, सभी उपजिलाधिकारी, सी0ओ0, थानाध्यक्ष एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।