आज शनिवार १० फरवरी का राशिफल व पञ्चाङ्ग

रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

मेष – आज के दिन आप वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखे अपने छुपे हुए शत्रुओं से संभलकर रहें। संभवतः आज प्रवास टाले। आज किसी भी नए कार्य का शुभारंभ न करें।

वृष – आज का दिन आपके लिये शुभ है। आप शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। मानसिक प्रसन्नता का अनुभव होगा। परिवारजन तथा निकट के लोगों के साथ अधिक समय बीतेगा। अचानक धन लाभ हो सकता।

मिथुन – आज आपका दिन बहुत अच्छा रहेगा, कर्तिकेय जी के अनुसार घर में शांति और आनंद का वातावरण रहेगा। सुखमय प्रसंग बनेंगे। अधिक खर्च होगा, लेकिन वह निरर्थक नहीं जायेगा आर्थिक लाभ की संभावना अधिक है।

कर्क – आज का दिन आपके लिए थोड़ी सावधानी रखने का है। शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। किसी भी नए कार्य के प्रारंभ के लिए यह दिन उचित नहीं है। पेट का दर्द, विशेषकर मंदाग्नि, अजीर्ण जैसी व्याधियों से आप परेशान रह सकते हैं।

सिंह – आज आपको परिवार में विशेष सावधानी बरतनी होगी। परिजनों के साथ ऐसी घटना होगी जिससे आपके दिल को तकलीफ हो सकती है।

कन्या – आज आप किसी भी कार्य में बिना सोचे-समझे हिस्सा न ले साथियों के साथ अच्छी तरह से समय बीतेगा। भावनात्मक सम्बंधों से आप नरम हो जाएंगे।

तुला – आज आपका मन दुविधाओं में उलझा रहेगा। निर्णय न ले पाने के परिणामस्वरूप नए कार्यों का प्रारंभ करना आपके लिए हितकर नहीं होगा

वृश्चिक –आज का दिन समान्य ही रहेगा तन और मन की प्रसन्नता रहेगी तथा सुख एवं आनंद की प्राप्ति होगी। परिजनों के साथ आनंद-उल्लास में समय व्यतीत होगा। उत्तम वैवाहिक सुख की अनुभूति हो सकती।

धनु – आज का दिन कुछ कष्टदायक होने से थोड़ा संभलकर चले स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। वाणी एवं बर्ताव में संयम रखें। धन का कुछ अधिक व्यय हो सकता है।

मकर – आज सामाजिक कार्यों से आपको लाभ मिलेगा क्योंकि विविध क्षेत्रों से लाभ होने के आज योग हैं। मित्रों और सम्बंधियों के साथ हुई भेंट आपके लिए लाभदायी सिद्ध होगी। विवाहोत्सुकों के विवाह के प्रश्नों पर आज कम प्रयास से सफलता मिलेगी

कुंभ –आज आपकी शारीरिक और मानसिक स्थति अच्छी रहेगी। व्यवसायिक क्षेत्र में आपके कार्य की प्रशंसा होगी। कार्यालय में सहकर्मचारी भी आपका सहयोग करेंगी

मीन –आज उच्च अधिकारी के साथ सम्बंधों में खटास न पैदा हो इसका ध्यान रखे शारीरिक शिथिलता और मानसिक चिंता बनी रहेगी। प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद को टालें।

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9473 655000 पर रात्रि 10 से 12 बजे तक निशुल्क

शनिवार, फरवरी १०, २०१८ का पञ्चाङ्ग
सूर्योदय: ०७:०२
सूर्यास्त: १८:१९
हिन्दु सूर्योदय: ०७:०६
हिन्दु सूर्यास्त: १८:१६
चन्द्रोदय: २७:२९+
चन्द्रास्त: १३:५४
सूर्य राशि: मकर
चन्द्र राशि: वृश्चिक – १९:५३ तक
सूर्य नक्षत्र: धनिष्ठा
द्रिक अयन: उत्तरायण
द्रिक ऋतु: शिशिर
वैदिक अयन: उत्तरायण
वैदिक ऋतु: शिशिर
हिन्दु लूनर दिनांक शक सम्वत: १९३९ हेमलम्बी चन्द्रमास: माघ – अमांत विक्रम सम्वत: २०७४ साधारण फाल्गुन – पूर्णिमांत गुजराती सम्वत: २०७४ पक्ष: कृष्ण पक्ष
तिथि: दशमी – १४:४४ तक
नक्षत्र, योग तथा करण
नक्षत्र : ज्येष्ठा – १९:५३ तक
योग: व्याघात – ११:४६ तक
प्रथम करण: विष्टि – १४:४४ तक
द्वितीय करण: बव – २८:०३+ तक
अशुभ समय दूमुहूर्त: ०७:०६ – ०७:५१
वर्ज्य: २८:५५+ – ३०:४४+ ०७:५१ – ०८:३५ १८:०५ – १९:५३
राहुकाल: ०९:५३ – ११:१७ गुलिक काल: ०७:०६ – ०८:३० यमगण्ड: १४:०४ – १५:२८
शुभ समय अभिजीत मुहूर्त: १२:१८ – १३:०३
अमृत काल: १०:०० – ११:४८

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *