गया को हरा कर मुजफ्फरपुर ने मगध कप जीता

सुमित भगत (सन्नी)

क्रिकेट आयोजन समिति के तत्वावधान में आयोजित अनतर्राज्जीय क्रिकेट टुर्नामेन्ट मगध कप का फाइनल मैच मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। जीवन ज्योति स्कूल और आरपीएस स्कूल के बच्चों के साथ खिलाड़ी मैदान में गये और डीएफओ आलोक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

 हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित मगध कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 पर पांचवी बार फिर से मुजफ्फरपुर की टीम ने कब्जा जमाया है। हरिश्चंद्र स्टेडियम में शुरू हुए फाइनल मैच के दौरान पहले टॉस जीतकर गया की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में मात्र 101 रनों का लक्ष्य रख सकी। जिसके जवाब में खेलते हुए मुजफ्फरपुर की टीम ने 22 ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य को 5 विकेट गंवाकर पूरा कर लिया।

विजेता टीम को सदर एसडीओ राजेश कुमार, एसपी अभियान आलोक कुमार, सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा, संयोजक अफसर नवाब, अध्यक्ष जेकी हैदर सहित अन्य लोगों ने कप के साथ साथ 25000 रूपया नगद देकर सम्मानित किया।आयोजन समिति की ओर से उप विजेता टीम गया को भी रणजी ट्रॉफी के साथ-साथ 15000 रूपया नगद दिए गए।

 प्रवीण यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जबकि समीर खान को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार प्रदान किया गया।  इस मौके पर आयोजन समिति की ओर से पूर्व खिलाड़ी मनीष कुमार सिन्हा, कपिल देव उर्फ केडी, सुनील कुमार कारी, रितेश कुमार मंशु तथा मोहम्मद सोहेल को सम्मानित किया गया। मौके पर प्रगति फाउंडेशन के मोहम्मद कामरान की ओर से प्रत्येक छक्का-चौका लगाने वाले को सिसका एलईडी बल्ब प्रदान किया गया। मौके पर आर पी साहू, उपेंद्र प्रसाद, नवीन केसरी, वरुण शंकर केसरी, मोहम्मद शकील, सहाबुद्दीन गुड्डू, विकास कुमार फुल्लू, श्रवण कुमार बरनवाल, अलखदेव यादव सहित अनेक लोग मौजूद थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *