सहकारिता चुनाव : सपा का जनपद में 70 प्रतिशत जीत का दावा, भाजपा ने लगाया सवालिया निशान !
फर्रुखाबाद: सहकारिता चुनाव में सपा और भाजपा समर्थित प्रत्याशियों में अधिकांश जगह पर कांटे की टक्कर देखने को मिली । दोनों ही दल अपने-अपने प्रत्याशी के जीतने का दावा कर रहे है| समाजवादी पार्टी ने दावा किया की चुनाव में 70 प्रतिशत सपा के लोग ही चुनाव जीते है| लेकिन भाजपा ने भी सपा के इस आकलन पर सवालिया निशान लगा दिया है ।
पार्टी के जिला कार्यालय आवास विकास में प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी व पूर्व मंत्री सतीश दीक्षित ने जीते हुए प्रत्याशियों का स्वागत किया| जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य व केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार ने सहकारिता के नियमों में कई परिवर्तन किये| इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को चुनाव हराने के लिये खूब गोटियां भी बिछायी गयी | इसके बाद भी जनपद में समाजवादी पार्टी लगभग 70 प्रतिशत स्थानों पर विजयी रही| उन्होंने आरोप लगाया की कई स्थानो पर बीजेपी के विधायक बूथ पर बैठे रहे| उन्होंने भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह का नाम खुलकर लिया| लेकिन इसके बाद भी उनके प्रत्याशी चुनाव हार गये|
विकास खण्ड बढ़पुर की साधन सहकारी समिति वरौन से समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मंदीप यादव के पिता सियाराम सिंह यादव निर्विरोध अध्यक्ष बने| सिरोली से युवजन सभा के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव व नगला बजीर से निर्मल सिंह यादव के साथ साथ खिनमिनी,नीवकरोरी,पुठरी, खिमसेपुर, चुनूपुर गढिया, मोहम्मदाबाद,मेरापुर मई रशीदपुर, बराबिकू आदि के अध्यक्षों का स्वागत भी किया गया| मंदीप यादव, ब्रजेश यादव,सतेन्द्र सिंह यादव, आदि मौजूद भी रहे|
वही दूसरी तरफ इस बारे में बीजेपी सहकारिता चुनाव के जिला प्रभारी विमल कटियार से बात की गयी तो उन्होंने बताया है कि जिले में 64 सीटों पर मतदान हुये है| जिसमे से 50 बीजेपी के जीते है । केबल 14 ही सपा के पास है । तो उनके 70 प्रतिशत कैसे जीते है ??