शराब के नशे में धुत कार चालक ने मारी जबरदस्त टक्कर, दो की मौत एक की हालत नाजुक

सरताज खान

गाजियाबाद / लोनी शुक्रवार शाम नशे में धुत एक कार चालक ने दो बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारकर एक साथ तीन परिवार के होली पर्व को बेरंग कर दी ।हादसा इतना भयानक था कि जहां घायल दो युवकों के जीटीबी अस्पताल पहुंचाने पर वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया वही एक निजी अस्पताल में भर्ती तीसरे युवक की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। घटना के मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से संबंधित थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस फरार कार चालक की तलाश में लगी है।

दूसरी ओर मृतकों के गुस्साए परिजनों ने अगले दिन पोस्टमार्टम के बाद मिले दोनों मृतकों के शवों को ग्रामीणों के साथ मिलकर दिल्ली- सहारनपुर मार्ग पर रखकर वहा जाम लगा दिया था। जो फरार कार चालक मामले में थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध होने व मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे। जिसकी सूचना पाकर एस बीपी ग्रामीण, उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व तीनों थाना प्रभारियो को मय पुलिस बल मौके पर पहुंचना पडा। जिन्होंने पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ फरार कार चालक को जल्द गिरफ्तार कर लेना वह थाना प्रभारी पर लगाए गए आरोपों के मामले में जांच कराकर दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देते हुए उन्हें किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के दिन मंडोला गांव में रहने वाले बाइक सवार दो युवक जब गांव से लोनी की ओर जा रहे थे एक अन्य बाइक सवार युवक भी उनके साथ चल रहा था। इसी दौरान लगभग 4 बजे वह जैसे ही ट्रोनिका सिटी के गेट नंबर 2 के निकट पहुंचे अचानक सुदर्शन न्यूज़ चैनल की स्विफ्ट डिजायर कार के नशे में धुत उसके चालक ने उनकी बाइकों में टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सव

सवार दो युवकों को टक्कर मारने के बाद उन्हें कुचलते हुए उसने दूसरे बाइक सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया और कार छोड़कर वहां से भाग निकला। आस-पास के लोगों ने दुर्घटना की सूचना तुरंत पुलिस को करते हुए गंभीर रूप से घायल बाइक सवार दो युवकों को तुरंत शाहदरा के जीटीबी अस्पताल में पहुंचाया। जहा डॉक्टरों ने दोनों घायलों दीपक (35) पुत्र ओमप्रकाश व सोनू (25) पुत्र बालकिशन निवासीगण ग्राम मंडोला को मृत घोषित कर दिया। जबकि लहूलुहान हालत में दूसरे बाइक सवार युवक अंकित उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र बलराम निवासी ग्राम लोहरडा, बड़ौत को लोनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। घटना के मामले में मृतक पक्ष की ओर से बाल किशन पुत्र भानु निवासी मंडोला ने कार चालक सचिन पुत्र भीम सिंह निवासी पंतलोक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। जिसे सुदर्शन न्यूज चैनल संवाददाता बताया जा रहा है। पुलिस फरार कार चालक की तलाश में लगी है।

एक साथ तीन परिवार हुए गमगीन

उक्त दर्दनाक हादसे के शिकार दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जो होली के दिन उनके घरों के चिराग बुझा देने वाले उक्त कार चालक को कोस रहे थे। इस दौरान गांव के लोग पीड़ित परिजनों को ढांढस बधाने का प्रयास कर रहे थे। जहां आस-पास पूरे गांव में पूरी तरह गम का माहौल पसरा हुआ है।

शवों को सड़क पर रख लगाया जाम

उक्त दर्दनाक हादसे के बाद अगले दिन लगभग 12 बजे पोस्टमार्टम के बाद मिले दोनों मृतकों के शवों को गांव के सामने दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर रखते हुए गुस्साए उनके परिजनों व ग्रामीणों ने वहां जाम लगा दिया। जो फरार कार चालक की गिरफ्तारी के मामले में मोटी रिश्वत लेकर उसकी मदद करने का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी श्याम वीर को सस्पेंड करने व मृतकों के परिजनों को मौके पर ही मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर वहां हंगामा करते रहे। जहां मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थी। बिगड़ते माहौल पर काबू पाने के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी इंदु प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी दुर्गेश कुमार, थाना प्रभारी ट्रॉनिका निका सिटी, थाना प्रभारी लोनी, व थाना प्रभारी लोनी बॉर्डर को भारी पुलिस बल समेत मौके पर पहुंचना पड़ा था। मगर इसके बावजूद भी जब कोई समाधान नहीं निकल पाया आखिर एसपी ग्रामीण व क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पीड़ित प्रदर्शनकारियों को समझाते-बुझाते हुए फरार कार चालक की अति शीघ्र गिरफ्तारी कर लेने के साथ-साथ उन्हें प्रशासन की ओर से अधिक से अधिक मुआवजा दिलाए जाने व थाना प्रभारी पर लगाए गए आरोप के मामले में जांच पड़ताल करा कर दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देते हुए उन्हें किसी तरह शांत किया। और इस तरह करीब 6 घंटे बाद कहीं जाकर जाम खुलवाकर यातायात सुचारु किया जा सका।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *