भाजपा के अधिवक्ता सम्मेलन में हुआ मोदी-योगी का गुणगान
कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद । हर व्यक्ति को स्वयं के जीवन में राष्ट्र को सर्वोपरि रखना चाहिए, क्योंकि राष्ट्र है तभी हम है। राष्ट्र उन्नति करेगा तभी हमारी उन्नति होगी। अधिवक्ताओं के लिए आयोजित वर्तमान समय में राष्ट्रवाद की प्रासंगिकता विषयक गोष्ठी में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने बतौर मुख्य वक्ता गुरुवार को यह बातें कही। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र मजबूत स्थिति में है। यूपी में मुख्यमंत्री योगी भी प्रधानमंत्री के नक्शेकदम पर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। राष्ट्रहित में हमें उनका साथ देना चाहिए।
फूलपुर उपचुनाव के लिए इलाहाबाद में बनाए गए केंद्रीय चुनाव कार्यालय में हुई गोष्ठी में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ने मोदी का गुणगान किया। कहा कि विश्वस्तर पर देश की नई पहचान बनी है। भारत की बढ़ती साख से आतंकी देश पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है। जन धन योजना, फसल बीमा, गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरण, आम व्यक्ति का स्वास्थ्य बीमा सहित अनेक कार्य से हर वर्ग लाभान्वित हुए हैं। शिव प्रकाश ने अधिवक्ताओं आह्वान किया कि वह निजी स्वार्थ छोड़कर राष्ट्रहित में कार्य करें। वरिष्ठ नेता नरेंद्र देव पांडेय ने भाजपा ने अधिवक्ताओं को सदैव सम्मान दिया है। प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल जाति विशेष के लोगों को वोटबैंक बनाकर रखते थे, परंतु उनका उत्थान भाजपा ने किया।