iइलाहाबाद – दो दर्जन थानों में नये इंचार्ज

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : क्राइम कंट्रोल के मद्देनजर एसएसपी आकाश कुलहरि ने बुधवार को शहर और देहात के दो दर्जन थाना प्रभारियों को इधर से उधर कर दिया। 24 थानों में नए इंचार्ज की तैनाती की गई।
एसएसपी के मुताबिक, नैनी इंस्पेक्टर रहे रवींद्र प्रताप सिंह को शाहगंज, घूरपुर थाना प्रभारी रहे इंद्रदेव को करेली थाना प्रभारी बनाया गया। इसी प्रकार मऊआइमा थाना प्रभारी पंकज सिंह को अब एसओ शिवकुटी, इंस्पेक्टर कर्नलगंज रहे अवधेश प्रताप सिंह को इंस्पेक्टर फूलपुर, फूलपुर थाना प्रभारी रहे अंजनी कुमार श्रीवास्तव को बहरिया थाना प्रभारी, होलागढ़ एसओ राजकुमार सिंह को एसओ थरवई, अतरसुइया एसओ रहे प्रभात कुमार सिंह को होलागढ़ एसओ, थरवई एसओ लक्षमण पर्वत को मऊआइमा एसओ, मेजा इंस्पेक्टर रहे प्रदीप मिश्र को नैनी इंस्पेक्टर, कौंधियारा थाना प्रभारी रहे स्वास्तिक द्विवेदी को औद्योगिक क्षेत्र थाना, शाहगंज एसओ रहे गजानंद चौबे को मेजा थाना प्रभारी, खीरी थानेदार रहे राधेश्याम वर्मा को मांडा प्रभारी, शंकरगंज प्रभारी रहे विजय सिंह को कोरांव प्रभारी, चुनाव कार्यालय में रहे शिव सागर पांडेय को करछना थाना प्रभारी, चुनाव कार्यालय में रहीं श्रीमती अंशुल शर्मा को अतरसुइया थाना प्रभारी, शिकायत प्रकोष्ठ में रहे विनोद कुमार सिंह को सरायममरेज थाना प्रभारी, पुलिस लाइन में रहे सत्येंद्र सिंह को कर्नलगंज थाना प्रभारी, पुलिस लाइन में रहे ओम शंकर शुक्ला को घूरपुर एसओ, पीआरओ रहे वेद प्रकाश पांडेय को खीरी थाना प्रभारी, एसओ मांडा रहे संदीप तिवारी को कौंधियारा एसओ, शिवकुटी एसओ रहे विजय विक्रम सिंह को शंकरगढ़ थाना प्रभारी, एसओ कोरांव रहे अमित मिश्र को लालापुर और एसओ सोरांव रहे नागेश सिंह को उतरांव थाना प्रभारी बनाया गया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *