शिक्षा माफियाओं से होगी 4.43 लाख की वसूली
यशपाल सिंह
आजमगढ़ : अभिलेखों में फर्जीवाड़ा कर सरकारी भूमि पर विद्यालय बनवाने और उस पर सांसद व विधायक निधि लेने वाले विद्यालय प्रबंधकों पर प्रशासन सख्त हो गया हैं। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक ¨सह ने तहसील सगड़ी के श्री दुर्गा जी इंटर कालेज शिवपुर एवं आदर्श हरिजन बाल विद्या मंदिर शिवपुर से सांसद व विधायक निधि की कुल 4.43 लाख रुपये के वसूली की नोटिस जारी की है।
भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के सदस्य अरुण कुमार ¨सह ने 16 अक्टूबर 2017 को शिकायती पत्र दिया था जिसमें दोनों विद्यालय से संबंधित भूमि के संबंध में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी की 28 फरवरी 2018 की जांच आख्या शामिल थी। उसमें उल्लेख किया गया कि आधार वर्ष खतौनी में नई परती 0.22 एयर, 2.61 एयर एवं 1.13 एयर बंजर के खाता में अंकित है। जांच में पाया गया कि नई परती एवं स्कूल खेल मैदान अंकित है। सीडीओ ने शिकायती पत्र की जांच परियोजना निदेशक डीआरडीए से कराई जिसमें सरकारी भूमि पर विद्यालय बना होना पाया गया। दोनों विद्यालय प्रबंधकों द्वारा सांसद क्षेत्रीय विकास निधि योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2002-03 में पूर्व सांसद रमाकांत यादव, विधायक निधि योजना से पूर्व विधायक वसीम अहमद की निधि से 2002-03 व वित्तीय वर्ष 2005-06 एवं वित्तीय वर्ष 2001-02 में सांसद राज्य सभा गांधी आजाद की निधि से भी धनराशि उपलब्ध कराई गई है। इस प्रकार अवैधानिक रूप से कूटरचित भू-अभिलेखों के आधार पर प्राप्त की गई