शहीद का शव पहुचा मऊ
मऊ। छत्तीसगढ नक्सली हमले में शहीद हुए शहीद जवान धर्मेन्द्र यादव का शव मऊ जिले के पुलिस लाइऩ में हेलीकाप्टर द्वारा पहुच गया हैं। जिसके बाद पुलिस लाइन हेलीपैट से शहीद का शव वाइ रोड पैतृक गांव के लिए ले जाया जा रहा हैं। जिसके बाद वहा पर जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी द्वारा शहीद के शव को राज्यकीट सम्मान के साथ गंगा घाट गाजीपुर के लिए विदा किया जायेगा।
शहीद के गांव में हजारों की संख्या में लोग शहीद के शव का इंताजर करने के लिए जुट हुई हैं। जिलप्रशासन के भी समस्त अधिकारी शहीद के शव के अंतिम दाह संस्कार के लिए पुरी तरह से मुश्तैंद हैं। वही शहीद की बेटी सुमन ने बताया कि हमारे पापा कहते थे हमारी तरह कम पढाई करोगे तो जंगल जंगल घूमना पङेगा। इसलिए मन लगा कर पढाई करों और बङे अधिकारी बनों। बेटी ने कहा कि हमारा सपना हैं डाक्टर बनने का और मैं डाक्टर बन कर अपने पापा का नाम रौशन करुगी। वही शहीद की पत्नी उमा ने बताया कि आए दिन वह वहा पर हो रहे नक्सली हमलों का जिक्र किया करते थे। लेकिन वह देश के लिए तो शहीद हो गये। लेकिन अब बच्चों की पढाई लिखा का क्या होगा। उनका भविष्य अब तो बिगङ गया। वही मोदी सरकार पर भी अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि कैसी सरकार हैं जो हमलों को नही रोक पा रही हैं।