किसानों को खाद, बीज, पानी एवं उर्वरक की कमी नहीं होने दी जायेगी: माला श्रीवास्तव

सुदेश कुमार

बहराइच 21 मार्च। विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कृषकों की समस्याओं को निस्तारित करने में रस्म अदायगी ने करें, बल्कि उन्हें पूरी गम्भीरता के साथ लेते हुए इस प्रकार से हल करें कि किसान भी आपकी की कार्यवाही से संतुष्ट हो जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि एक किसान दिवस में प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों को अगले किसान दिवस से पूर्व अनिवार्य रूप से निस्तारित करा दें। यदि किसी अपरिहार्यता के कारण कोई समस्या हल नहीं होती है उसके लिए सम्बन्धित अधिकारी के पास औचित्यपूर्ण उत्तर अवश्य होना चाहिए।

जिलाधिकारी ने ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए नलकूप खण्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्युत अथवा यांत्रिक दोष के कारण बंद पड़े नलकूपों की आवश्यक मरम्मत कराकर उन्हें प्रत्येक दशा में चालू कराएं। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया कि खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से सभी राजकीय नलकूपों का सत्यापन कराया जाय। इसी सन्दर्भ में उन्होंने अधि.अभि. विद्युत को निर्देश दिया कि जो भी खराब ट्रांसफार्मर हैं उन्हें तत्काल ठीक कराकर क्रियाशील कराएं।

जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि जनपद के किसानों को खाद, बीज, पानी एवं उर्वरकों की कमी नहीं होने दी जायेगी तथा खेती किसानी को लेकर उनकी हर जायज़ समस्या का समय से समाधान सुनिश्चित कराये जाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने किसानों को सुझाव दिया वैज्ञानिक विधि से खेती कर अपनी आयु में इज़ाफा करें ताकि किसानों की आय को दोगुना किये जाने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। उन्होंने किसानों को खेती किसानी के साथ साथ कृषि आधारित उद्योगों एवं पशुपालन को भी अपनाएं तथा जनपद को विकास के पथ पर आगे ले जाने में सहयोग प्रदान करें।

गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य के भुगतान पर चर्चा के दौरान जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि चीनी मिल नानपारा द्वारा पुराने गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया गया है। जबकि गन्ना किसानों द्वारा बताया गया कि बैंक खातों में धनराशि हस्तान्तरित कराये जाने में विलम्ब करते हैं। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिया कि सभी बैंकों को निर्देशित कर दिया जाए कि कृषकों के खातों में समय से धनराशि का अंकन किया जाए।

बैठक के दौरान प्रगतिशील कृषक शक्तिनाथ सिंह ने सोलर पम्प अनुदान की धनराशि में इज़ाफा किये जाने, हनुमान प्रसाद शर्मा, शिव शंकर सिंह व परशुराम कुशवाहा ने ढ़ैचा बीज की उपलब्धता तथा किसान दिवस को तहसील व ब्लाक स्तर पर आयोजित कराये जाने का सुझाव, अनूप कुमार श्रीवास्तव ने दलहन व तिलहन फसलों को भी गेहूॅ व धान की भांति क्रय किये जाने, राजदेव सिंह ने जनपद में डेरी उद्योग को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से डीपीएमसी एव ंबीएमसी मशीनों का क्रय किये जाने का सुझाव दिया। इसके अतिरिक्त रामफेरन पाण्डेय, राम केवल गुप्ता, राजन सिंह, शशांक सिंह, बब्बन सिंह, विवेकानन्द मिश्रा सहित अन्य किसानों ने गन्ना पर्ची, खराब नलकूपों की मरम्मत तथा 01 अक्टूबर से 15 नवम्बर के मध्य बोये गये मक्का में दाना न पड़ने सहित अन्य समस्याओं से सदन को अवगत कराया।

किसान दिवस का संचालन मुख्य विकास अधिकारी राम चन्द्र व उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, अधि.अभि. विद्युत मुकेश बाबू, वेंकटरमन व सुनील कुमार, सरयू नहर खण्ड के नोडल अभियन्ता ए.के. सिंह, जिला कृषि अधिकारी राम शिष्ट, जिला उद्यान अधिकारी महेश कुमार श्रीवास्तव, जिला गन्ना अधिकारी राम किशन, कृषि रक्षा अधिकारी राम दरश वर्मा सहित अन्य कृषि सेक्टर से सम्बन्धित अन्य विभागीय अधिकारी, प्रगतिशील कृषक व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *