बलिया के प्रमुख समाचार संजय राय के साथ
निःशुल्क योग शिविर का आयोजन
चितबड़ागांव, बलिया। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वधान में निशुल्क पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन योग प्रचारक प्रकल्प द्वारा ग्राम सभा महरेंव में दीनदयाल सेवा संस्थान स्वदेशी मंच पर किया गया। योग शिविर के दौरान जिला योग प्रचारक विजय शंकर योगी ने आसन, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार का गुर बताते हुए सिखाया। विभिन्न बिमारियां जैसे शुगर, रक्तचाप,घुटने का दर्द आदि बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए निशुल्क दवा योग को बताया आयोजन गांव के ग्राम प्रधान मोती चंद्र गुप्ता द्वारा किया गया। शिविर के दौरान साधक दुर्गेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, छोटेलाल, विनोद कुमार, धनजी प्रसाद, चंद्रभान सिंह बिभीषन वर्मा,पप्पू गुप्ता इत्यादि लोगों ने योग की जानकारी ली। शिविर के समापन पर योग प्रचारक प्रकल्प द्वारा गांव में शाम कालीन आरोग्य सभा व स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, जन जागरूकता रैली, विद्यालय शिविर, बाल शिविर व महिला शिविर को संपन्न करने के लिए सभी गांवों से जिला योग प्रचारक विजय शंकर योगी ने प्रचार प्रसार के माध्यम से सभी को अवगत कराया ।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय नगर पंचायत स्थित मां सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दो दर्जन मरीजों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया तथा निशुल्क दवा वितरण किया गया । मंदिर के व्यवस्थापक श्रीकृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिवर्ष वर्ष में दो बार आनेवाली नवरात्रि पर्व में गरीब, असहाय और अतिगरीब मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण कराया जाता है । मौके पर मुख्य रूप से विवेक भूषण श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, प्रणव भूषण श्रीवास्तव, विशाल भूषण श्रीवास्तव, नवीन कुमार, श्रीनारायण ठाकुर, विनय वर्मा, रामदेव सिंह, रघुनाथ शर्मा, अभिमन्यु वर्मा, परशुराम गुप्ता, विशाल, बलराम सिंह, रामजी गुप्ता, प्रभुनाथ चौरसिया, छोटेलाल तथा अजय चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे ।
पिकअप के धक्के से बाइक सवार तीन घायल
चितबड़ागाँव ( बलिया )- नगर पंचायत स्थित बलिया – गाजीपुर मुख्य मार्ग से सटे राजकीय बालिका इण्टर कालेज के सामने शनिवार की देर शाम पिकअप व बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर में बाइक सवार मुरली चौधरी ( 45) वर्ष, शंकर कुमार ( 22) वर्ष तथा राकेश कुमार ( 23) वर्ष निवासी इटाढ़ी जिला बक्सर बिहार घायल हो गए । तीनों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया । तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर चितबड़ागाँव किसी काम से आए हुए थे इसी बीच राजकीय बालिका इण्टर कालेज के सामने पिकअप से बाइक की टक्कर हो गई । उपचार के दौरान अस्पताल में तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है ।