बाबा अमरनाथ करिहरा बेरुआरबारी के प्रांगण में होने वाले नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा का शुभारंभ
बेरुआरबारी(बलिया) क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर बाबा अमरनाथ करिहरा बेरुआरबारी के प्रांगण में होने वाले नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा का शुभारंभ विद्वान पण्डित पदुमदेव पांडेय व दर्जनो आचार्यो द्वारा विधि पूर्वक मंत्रोच्चारण के बीच हाथी-घोड़ा, बाजा के साथ 501 भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हो गया । कलश यात्रा सुबह 8 बजे मन्दिर प्राँगण से होते हुए निकला भक्तों के जयकारे व शंखों की गूंज से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया । कलश यात्रा करिहरा, बेरुआरबारी गांवो का भ्रमण करते हुए सीधे शोक हरण नाथ असेगा मंदिर प्रांगण पहुच पोखरे से जल भर पुनः कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर सम्पन्न हो गया । इस दौरान महिला पुरुष भक्त पूरे समय भक्ति भजन में ऐसे डूबे थे कि लगभग 5 किलोमीटर की दूरी कब तय हो गया पता ही नहीं चला । यज्ञ समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 26 मार्च दिन सोमवार से 3 अप्रैल दिन मंगलवार तक सांय 3 बजे से 6 बजे तक रोजाना संगीतमय रामकथा का आयोजन किया गया है । रामकथा प्रसिद्ध कथामर्मज्ञ सन्त राजन जी महाराज के अमृतरूपी वाड़ी से होगा । मंदिर परिसर में लगभग एक एकड़ में पण्डाल का निर्माण कराया गया है । अमरनाथ सेवा समिति के सभी पदाधिकारि व सदस्यों की टीम भक्तों की सेवा में लगी रही । वही भीड़ को देखते हुए बेरुआरबारी पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र नाथ सिंह के नेतृत्व में दर्जनो पुलिस के जवान डटे रहे