प्रभु चित्रगुप्त प्रकटोत्सव की तैयारियां जोरों पर
संजय ठाकुर.
चितबड़ागाँव (बलिया) – स्थानीय नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या – 10 अब्दुल कलाम नगर स्थित कायस्थ वाहिनी अन्तरराष्ट्रीय बलिया के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव के आवास पर वरिष्ठ पदाघिकारियों की एक बैठक की गयी जिसमें आगामी 31 मार्च चैत्र पूर्णिमा को प्रभु चित्रगुप्त का प्रकटोत्सव को वृहद और भव्य रूप से मनाए जाने की चर्चा की गयी तथा तैयारियों पर जोर दी गयी ।
गौरतलब है कि कायस्थ वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि हम सभी तन मन और धन से लगकर प्रभु चित्रगुप्त जी का प्रकटोत्सव ही नहीं मनाएंगे बल्कि सर्वसमाज को भी जागरूक करने पर जोर दिया जाएगा । कहा कि आगामी 31 मार्च को प्रभु चित्रगुप्त जी की प्रकटोत्सव, पूजा-पाठ के अलावे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा जिसकी योजना स्वः विश्वनाथ प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा स्थापित सरयू प्रसाद बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सर्वसम्मति से बनायी गयी साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त पदाधिकारियों कोअलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी । बैठक में मुख्य रूप से प्रवीण श्रीवास्तव, विवेकभूषण श्रीवास्तव, विशाल भूषण श्रीवास्तव, प्रणव भूषण श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, श्रीकृष्ण श्रीवास्तव, सुगिया देवी , गीता श्रीवास्तव, माया देवी , सपना देवी , प्रिया देवी , रूचिरा श्रीवास्तव, अर्पणा , शचि , वैष्णवी , पंखुड़ी , मनोज श्रीवास्तव, स्वास्तिका देवी , गीता रानी , उमेश चंद तथा दिनेश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे ।