आठ केंद्रों पर होगा यूपी बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य
कनिष्क गुप्ता.
जिस प्रकार यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान सख्ती रही उसी प्रकार कॉपिया भी पूरी गंभीरता के साथ जांची जाएंगी। साथ ही कॉपी बदलने या अन्य अनियमितता से बचने के लिए मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए जाने की योजना है। डीआइओएस आरएन विश्वकर्मा का कहना है कि 18 मार्च से कॉपियों का मूल्याकन शुरू होगा। नगर में मूल्यांकन के लिए 8 केंद्रों का प्रस्ताव है। इसमें जमुना क्रिश्चियन इंटर कालेज, क्रास्थवेट इंटर कालेज, केपी इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, अग्रसेन, सीएवी और भारत स्काउट गाइड इंटर कालेज शामिल हैं। मूल्यांकन कार्य सही समय पर पूरा हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। गौरतलब है कि 10वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी को समाप्त हो चुकी हैं। 12वीं की 12 मार्च को खत्म हो जाएंगी। सामूहिक नकल या अन्य अनियमितता के कारण जिन विषयों की परीक्षा निरस्त हो चुकी हैं, वे 13 मार्च को करा ली जाएगी।