15 लाख की लूट करने वाला 25 का इनामिया अपराधी मुठभेड़ में घायल
यशपाल सिंह
आजमगढ़- नौरसिया गांव के पास बुधवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल इनामिया दीपक मिश्रा लुटेरों के गैंग का लीडर निकला। अतरौलिया यूबीआई शाखा से लूट की घटना से पूर्व जिले में लूट की दो और घटनाओं को अंजाम दे चुका था। अतरौलिया यूबीआई से शराब व्यवसायी के मुनीम से 15 लाख की लूट पर उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसके साथी रणविजय पर भी 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस मुठभेड़ में घायल दीपक मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा अकबरपुर जिले के मुरादपुर गांव का निवासी है। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि दीपक मिश्रा लुटेरों के गैंग का लीडर है । उसके गिरोह में अंबेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाने के दशरथपुर इटहिया गांव निवासी रणविजय यादव पुत्र बाल गोविंद यादव, चोरमरा कमालपुर निवासी गोपाल सिंह पुत्र रवि सिंह और अकबरपुर थाने के अलावल गांव निवासी राकेश वर्मा पुत्र रामनिहोर वर्मा शामिल है। गैंग के इन तीन सदस्यों को बुधवार को अतरौलिया कस्बे में गश्त के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया। तीनों ने तरवा थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में घायल दीपक मिश्रा को गैंग लीडर के रूप में स्वीकार किया।
दीपक मिश्रा ने अपने साथियों के साथ नौ फरवरी को बरदह थाना क्षेत्र में गैस डिलिवरी वाहन से 65 हजार रुपये और एक मार्च को तरवा थाने के भरथीपुर गांव के पास अंग्रेजी शराब के सेल्समैन से लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। इसके बाद नौ मार्च को दीपक ने ही अपने तीनों साथियों के साथ मिल कर अतरौलिया बैंक में 15 लाख की लूट को अंजाम दिया था।