एक ही रात में चोरों ने कई जगह किया धावा
यशपाल सिंह
चिरैयाकोट (मऊ) : थाना क्षेत्र लुटेरे सक्रिय हो गए हैं। पुलिस की विफलता का आलम यह है कि बीती रात लुटेरों ने तीन जगहों पर लूट की घटना को अंजाम दिया।
बीती रात दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे कामालचक निवासी उमेश कुमार को पर कामालचक नहर पुलिया के बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया। बदमाश पीड़ित की बाइक, नकदी सहित मोबाइल भी लूट लिए। धर्मदास गेट के आगे आजमगढ़-गाजीपुर राजमार्ग पर रात 7:30 बजे महतवाना निवासी शाकिब से बाजार की ओर से आए मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने मोबाइल लूटने का प्रयास किया। इस छीना-झपटी में मोबाइल जमीन पर गिर कर टूट गया। एक घंटे बाद 8:30 बजे तकिया रोड स्थित टेलीफोन एक्सचेंज तिराहे पर अपने घर के सामने मोबाइल से बात कर रहे शशिकांत उपाध्याय की मोबाइल लूटने का प्रयास किया गया। शनिवार को भी हुई थी मोबाइल की छिनैती
नगर के तकिया रोड शनिवार की रात मिल्लत स्कूल के सामने जा रहे नगर के बक्काबाद निवासी गुफरान से बाजार की ओर से आए मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पिछले दो दिनों से हो रही छिनैती से नगर और बाजार के लोग में दहशत है। अब डी-9 के बाद लुटेरों का खौफ
एक वर्ष पूर्व चिरैयाकोट क्षेत्र में डी-9 का खौफ था। ताबड़तोड़ कई हत्याओं के बाद आम जनता दहशत में आ गई थी। बाजार के दुकानदार रंगदारी के चलते दुकान बंद कर पलायन को विवश हुए थे। हालांकि इसको शासन ने गंभीरता से लिया और एक-एक कर गैंग के बड़े बदमाशों के खात्मे के बाद जनजीवन पटरी पर लौटा परंतु एक बार फिर डी-9 का खौफ तो नहीं परंतु लुटेरों के खौफ से लोग दहशत में जी रहे हैं। पीड़ितों की आवाज दबाने में जुटी थी पुलिस