एकौना में होली के मामूली विवाद में पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला, एक की मौत, आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु टीम गठित
देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र में होली के दिन हुए मामूली विवाद में मनबढ़ो ने पिता-पुत्र को चाकुओं से गोद दिया। इस हमले में पिता की मौत हो गई जबकि बेटे की स्थिति गंभीर होने के कारण। उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया था। एकौना थाना क्षेत्र के बिशुनपुर बगही गांव के रहने वाले योगेंद्र सिंह (44 वर्ष) शुक्रवार की सुबह गांव में होली खेलने निकले थे । इसी बीच गांव के एक व्यक्ति के आ रहे एक रिश्तेदार के लक्जरी वाहन से होली खेल रहे कुछ लोगों को ठोकर लग गई। योगेंद्र ने वाहने के चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया। इसे लेकर रिश्तेदारों और गांव के लोगों में विवाद हो गया था। आस पास के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया।
इसके बाद वाहन चालक और रिश्तेदार योगेंद्र और ग्रामीणों को धमकी देते हुए फरार हो गए। शाम को योगेंद्र अपने बेटे राजन सिंह (24 वर्ष ) के साथ होली खेलने दूसरे गांव जा रहे थे। अभी वह एकौना के हवली और करहकोल गांव के बीच चौराहे पर पहुंचे थे कि इसी बीच लग्जरी वाहन से पहुंचे आधा दर्जन लोगों ने पिता पुत्र पर चाकूओं से हमला कर दिया। यह देख लोगों ने शोर मचाया तो हमलावर वहां से फरार हो गए। आसपास के लोग घायल पिता-पुत्र को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गए। जहां से डाक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने योगेंद्र को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गंभीर रूप से घायल राजन को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया सूचना मिलते ही डी एम सुजीत कुमार और एसपी राकेश शंकर ने जिला अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। एसपी ने कहा कि क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर को टीम टीम बनाकर हत्त्यारों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है