सावित्री व बब्लू का हत्यारोपी 50 हज़ार का इनामी सुजीत मुठभेड़ में ढेर
मेरठ। उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर का सिलसिला जारी है। दो हत्याओं के मामले में वांछित चल रहे मोस्ट वांटेड सुजीत के साथ शनिवार शाम को पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश सुजीत को पुलिस अफसरों ने ढेर कर दिया।
बताया जा रहा है कि सुजीत पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर भागने का प्रयास कर रहा था। जिसके चलते जांबाज अफसरों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सुजीत को मार गिराया। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है। एसएसपी मंजिल सैनी, एसपी देहात राजेश कुमार समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। सरूरपुर थाना क्षेत्र में बेटे की हत्या में गवाह सावित्री देवी और उसके दामाद बबलू की खनसनीखेज हत्या करने वाला मुख्य आरोपी व सुजीत पुत्र जगवीर निवासी हसनपुर रजापुर काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस के मुताबिक सुजीत के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज है।
गौरतलब है कि बेटे चेतन की हत्या में चश्मदीद गवाह सावित्री की सरूरपुर के हसनपुर रजापुर में हुई हत्या का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि सुजीत ने सावित्री के दामाद बबलू की सरधना के झिटकरी गांव में सरेआम गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। बबलू सावित्री हत्याकांड की पैरवी कर रहा था। जिस पर हत्यारोपी पक्ष समझौते का दबाव डाल रहा था। पुलिस ने नामजद ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया था। सावित्री की हत्या का आरोपी सुमित जाट का प्रधान रिश्तेदार था। प्रधान के घर पर सावित्री के हत्यारोपी रुके थे। हत्या में समझौते का दबाव बबलू पर बनाया जा रहा था। प्रधान के घर बबलू व उसकी पत्नी सुमन को हत्यारोपियों के सामने बुलाया गया था।