नवनिर्मित विद्यालय भवन का हुआ लोहिया जयंती पर उद्घाटन
गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक क्षेत्र के जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर में शुक्रवार को डा राम मनोहर लोहिया जी की जयन्ती के अवसर पर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन पूजनोपरान्त विद्यालय के प्रवन्धक राजेश राय पप्पू के द्वारा पट्ट अनावरण कर किया गया। पूजन का कार्य अवकाश प्राप्त शिक्षक भोला नाथ पाण्डेय के द्वारा सम्पन्न कराया गया। पूजन में डा दिनेश कुमार सिंह प्रधानाचार्य जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर, प्रख्यात लेखक, भोजपुरी के सशक्त हस्ताक्षर कृष्णायन के रचयिता डा रामबदन राय ,राजेन्द्र राय प्रधान प्रतिनिधि जोगा मुसाहिब ने भाग लिया।
अपने संबोधन में प्रवंधक राजेश राय पप्पू ने कहा की इस निर्माण कार्य के लिए पूरा विद्यालय परिवार सराहना का पात्र है। आप सभी के सहयोग से ही यह कार्य संभव हुवा है। इस भवन का शिलान्यास 30 मई 2015 को किया गया था। राजेश राय पप्पू ने उपस्थित लोगों से कहा की यह विद्यालय अपने सातवे दशक में पहुंच गया है। मेरी पूरी कोशिश है की आने वाले समय में इस विद्यालय को एक नया रूप देते हुवे इस विद्यालय के पुराने गौरव को प्राप्त किया जाये। लोग जब इस विद्यालय को देखें जानें तो कहें की हां यह एक जनपद का विद्यालय है। इस अवसर पर डा शिवचरण गौतम, डा सुधीर कुमार श्रीवास्तव, मु०इकबाल,रामनरेश, सूर्य नाथ राय, अवधेश राय, अजीत कुमार सिंह, कांति भूषण राय, इन्दूशेखर राय, श्याम बहादुर राय, रजनीकांत राय, नरसिंह यादव, मोती चन्द सिंह यादव,श्रीराम चौबे, अभिषेक तिवारी, चन्द्रमा सिंह यादव, अशोक सिंह यादव,सत्य नरायण यादव, मोहन राम, रामकिशुन, राम प्रवेश, जितेन्द्र, बृजेश खरवार, संजय पाण्डेय, आनन्द शंकर राय, प्रिया राय समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।