ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को निरीक्षण के दौरान अस्पताल मिला बंद
आदिल अहमद.
एटा. आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर ने नगर में बिछी नगर पंचायत और अस्पताल का निरीक्षण किया।उन्होंने नगर पंचायत के माध्यम से बिछी इंटरलॉकिंग के कार्यों का निरीक्षण किया एवं समस्त कार्यों की साथ चल रहे जेई टीएन यादव से जानकारी प्राप्त की।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सर्व प्रथम लगभग 1 बजे नगर के प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र का निरीक्षण किया जहां स्वास्थ्य केन्द्र में ताला लगा मिला और सभी कर्मचारी नादारद थे जिस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नाराजगी ज़ाहिर की,एवं तत्काल सभी कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश दिए।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मुख्य चिकित्साधिकारी को फोन लगाया काफी प्रयास के बाद भी उनका फोन नहीं लगा। लोगों ने बताया कि उक्त अस्पताल के कर्मचारी अस्पताल पड़ोसियों को यह देखने की कह कर कि कोई पूछे तो कहना कि अभी बंद किया है, ताला मार कर अक्सर गायब हो जाते हैं। अस्पताल में पर्याप्त दवाएं नहीं हैं,मरीज़ों को दवाएं बाहर से लाने के लिए कहा जाता है। अस्पताल की छतें बारिश में टपकती हैं पूरे परिसर में पानी पानी नज़र आता है। दरवाज़े टूटे पड़े हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह ने सख़्त कार्यवाही की बात कही है।