कालपी – नहीं चल पाई नक़ल माफियाओ की चाल.
विनय याज्ञिक
कालपी(जालौन) विश्व विधालय परीक्षा के दौरान दूसरे दिन वुधवार को नकलची छात्रों पर प्रशासन की सख्ती रही।कालपी कालेज परीक्षा केंद्र में सुवह की प्रथम पाली में बी एस सी द्विवतीय वर्ष तथा एम ए प्रथम वर्ष के गृह विज्ञान एंव संस्कृत विषय के 264 परीक्षार्थियो को परीक्षा में हिस्सा लेना था।केंद्र में सख्ती के कारण 12 परीक्षार्थियों ने परीक्षा अनुपस्थित रहे। उड़ाका दल ने कमरा नं.एक मे नकलची एक छात्र को पकड़ कर कार्यवाही की है।प्रशासन तथा विश्व विधालय के उड़ाका दल की टीमों के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया है।वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष मृत्युजय सिंह, सुधा गुप्ता आदि केंद्र में भ्रमण शील रहे।सीसीटीवी कैमरों की निगरानी तथा सरकार की सख्ती के कारण नकलविहीन परीक्षा होने से नकलची छात्रों ने मायूसी दिखाई