सीसामऊ नाला होगा बंद, गंगा को मिलेगी प्रदूषण से मुक्ति
श्रीकांत साहू.
कानपुर : शहरवासियों के लिए खुशखबरी है। 15 अप्रैल से गंगा में आठ करोड़ लीटर दूषित पानी गिरना बंद हो जाएगा। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बाद गंगा में प्रदूषण स्तर में भारी गिरावट आएगी। नमामि गंगे के तहत सीसामऊ नाले को बंद करने का काम चल रहा है। 127 साल से गंगा में गिर रहे सीसामऊ नाले को रोकने के लिए दो हिस्से में नाला बंद किया जा रहा है। बकरमंडी के पास से एक हिस्सा 15 अप्रैल से बंद कर दिया जाएगा। यहा से रोज गंगा में आठ करोड़ लीटर दूषित पानी गिरता है।
इसको लेकर बकरमंडी ढाल में रास्ता बंद करके सीवर लाइन डालने व चैंबर बनाने का काम चल रहा है। जाम से बचने के लिए ट्रैफिक विभाग ने यातायात का मोड़ दिया गया। जल निगम महाप्रबंधक आरके अर्ग्रवाल ने बताया कि बकरमंडी से नाले के पानी को सीवर लाइन के माध्यम से पुराना सीसामऊ से राखी मंडी पंपिंग स्टेशन भेज दिया जाएगा। यहा से बिनगवा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट ट्रीट के लिए भेजा जाएगा। ट्रीट होने के बाद पाण्डुनदी में पानी छोड़ दिया जाएगा।