आर टी आई के इस्तेमाल पर दिया जोर
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी इलायचीपुर की रामचंद्र वाटिका में आरटीआई कार्यशाला का आयोजन करते हुए वहां उपस्थित लोगों को इसका इस्तेमाल करने से होने वाले लाभ के संदर्भ में बारीकी से समझाया गया।
उक्त कार्यशाला आयोजन के दौरान वरिष्ठ आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट लोकेंद्र आर्य जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए वहा उपस्थित जनसमूह को आर टी आई के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध आरटीआई जनसामान्य के पास एक हथियार है। जिसके प्रयोग से आम नागरिक भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद कर सकता है। इसलिए जरूरत पड़ने पर अपने उक्त आरटीआई के हथियार का प्रयोग करने से कभी नहीं चूकना चाहिए। जो हमारा मूल अधिकार है। उन्होंने कहा कि इसका प्रयोग करने से भ्रष्टाचार पर लगाम कसने में मदद मिलेगी इसलिए इसका इस्तेमाल खुद तो करो ही, इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें।
इस मौके पर वहां प्रमुख रुप से नवीन गुसाई, प्रवीण शुक्ला, सौरभ शुक्ला, अजीत बंसल, विनय भंडारी, दीपक आर्य, शैलेंद्र मिश्रा, अनुराग चौधरी, एच एस वर्मा व संदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।