ग्राहक सेवा केंद्र की लूट का खुलासा नगदी व डीवीआर बरामद
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी शुक्रवार के दिन लोनी पुलिस ने विगत दिनों एक ग्राहक सेवा केंद्र में हुई लूटपाट की घटना का खुलासा करते हुए हथियार समेत तीन बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके कब्जे से लूट में गए डीवीआर, 20 हजार की नगदी व बैग बरामद किया गया है। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं।
एसपी ग्रामीण अरविंद मौर्या ने बताया कि घटनाओं की रोकथाम, विवेचना के सफल अनावरण व तलाश वांछित अपराधी के लिए उप निरीक्षक शीशपाल मय पुलिस बल लोनी तिराहे पर मौजूद थे। इसी दौरान लगभग 12:30 बजे उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राहक सेवा केंद्र प्रेम नगर, लोनी में लूट करने वाले तीन लुटेरे कहीं जाने की फिराक में लोनी इंटर कॉलेज के सामने खड़े किसी का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वह तुरंत उस ओर रवाना हो गए और मुखबिर की निशानदेहीनुसार तीनों बदमाशों की घेराबंदी करते हुए उन्हें वहीं दबोच लिया। जिनके कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, एक चाकू, लूटी गई 20 हजार रुपये की नगदी, एक बैग जिसमें एक आधार कार्ड वादी मुकदमा उपरोक्त के अलावा डीवीआर बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम मन्नू कुमार पुत्र गोविंद निवासी इंदिरापुरम गाजियाबाद, कुश सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी कल्याण पुरी दिल्ली व रोहित तिवारी पुत्र राजेंद्र तिवारी निवासी शिव विहार, करावल नगर, दिल्ली बताया है। तथा विगत 26 फरवरी के दिन प्रेम नगर, लोनी स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में हुई लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। जिन पर पहले भी विभिन्न मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
दो साथी जा चुके पहले ही जेल
बता दे कि उक्त लूटपाट की घटना के संबंध में दो अभियुक्त शोएब उर्फ चॉकलेट पुत्र अलीमुद्दीन निवासी कल्याणपुरी दिल्ली व समीर पुत्र अनीश कुरैशी निवासी अर्थला नीलमढी कॉलोनी, साहिबाबाद को दादरी पुलिस पहले ही 2 मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जिनके कब्जे से लूटे गए 35 हजार रुपये बरामद किए जा चुके हैं।