दबंग प्रधान – मुख्य मार्ग पर किया अतिक्रमण, विरोध पर ग्रामीणों पर चलाई लाठिया, देखे दुर्लभ तस्वीरे
मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र के हसनपुर में मुख्य रास्ते से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रधान व ग्रामीणो के बीच मारपीट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव करते हुए मामले को शान्त कराया। सरकार सार्वजनिक स्थलो से अबैध अतिक्रमण हटाने के लिए श्रावस्ती माडल का फरमान जारी किया है लेकिन यह फरमान दवंगो के सामने बौना साबित हो रहा है।
रविवार को कुछ इसी तरह का नजारा क्षेत्र के हसनपुर में देखने को मिला जहां ग्राम प्रधान गुलाब यादव द्वारा गांव के मुख्य मार्ग पर नाद खुटा गाड़ कर रास्ते को अवरूद्ध कर दिया गया है। रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए दीनदयाल यादव के साथ दर्जनो ग्रामीणो ने प्रशासन का दरवाजा खटखटाया लेकिन ढाक के तीन पात साबित हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रधान से नाद खुटा हटाने का अनुरोध किया तो वो आपे से बाहर हो गये तथा गाली गलौज करते हुए ग्रामीणो के साथ मारपीट करने लगे। तभी किसी ने इसकी सूचना 100 न. पुलिस को दे दिया मौके पर पहुंची पुलिस दोनो पक्षो को समझाते हुए मामले को शान्त कराते हुए कार्रवाई में जुटी रही।
अब मामला ये है कि मौके का वायरल वीडियो बता रहा है कि अकेले प्रधान ही नहीं बल्कि उनके घर की महिलाओ ने भी मारपीट में जमकर सहयोग किया. अब सवाल उठता है कि जब जन प्रतिनिधि ही ऐसा करेगे तो आम नागरिक अगर अतिक्रमण करते है तो किस मुह से यह जन प्रतिनिधि उस अतिक्रमण को हटाने को कह सकते है. अब देखना है कि स्थानीय प्रशासन किस तरफ झुकाव रखता है, क्या अतिक्रमणकारी प्रधान पर कार्यवाही करता है अथवा मामले को ठन्डे बस्ते में डाल देता है.