बाहो पर काली पट्टी बांध कर पल्स पोलियो के वहिष्कार करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियो ने चेताया
मधुबन/मधुबन : उत्तर प्रदेश वेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन के आहवान पर सोमवार को वेतन विसंगतियो को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र फतहपुर मण्डाव पर स्वास्थ कर्मी नारेबाजी करते हुए बाहो पर काली पट्टी बांध पल्स पोलियो अभियान में सहभागिता किया उत्तर प्रदेश वेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन के द्वारा वेतन विसंगतियो को सही करने के लिए महा निदेशक उत्तर प्रदेश को मांग पत्र सौपा था जिसमें स्वास्थ कार्यकर्ताओ की प्रशिधण अवधि 2 वर्ष कियेे जाने की है ,इसमे स्पष्ट करना है कि सेवा नियमावली समान ,शैक्षिक अहर्ता समान ,वेतनमान समान तथा प्रशिक्षण अवधि में भिन्नताएं है जिसके कारण वेतन विसंगतियो का निराकरण प्रभावित हो रहा है
महानिदेशक से बार बार मांग के बाद भी वेतन विसंगतियो को ठीक नही किया गया जिससे क्षुब्ध प्रदेश अध्यक्ष धनंजय त्रिपाठी 12 व 13 मार्च से आमरण अनशन पर बैठ गये है | जिसे बल प्रदान करने के लिए स्वास्थ कर्मीयो ने बाहो पर काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन कर पल्ल पोलियो अभियान में सहभागिता दर्ज कराया तथा प्रदेश नेतृत्व के आहवाहन पर 13 मार्च तक महानिदेशक मांगो को स्वीकार कर लेते है तो ठीक नही तो 14 मार्च से सभी जनपद व ब्लाक मुख्यालयो पर बाहो पर काली पट्टी बांध कर पल्स पोलियो के वहिष्कार करने के लिए चेताया इस अवसर पर संजय कुमार संदीपराजेश सुशील कुमार ,अजय कुमार ,पृथ्वी ,अंजनी आदि रहे।