संदिग्ध रही अतिक्रमण हटाने पहुची राजस्व टीम की भूमिका.
मधुबन/मऊ : प्रशासन के संवेदनहीनता के चलते फतहपुर मण्डाव में वुधवार को उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा होगया गया जब भूमिधरी पर अतिक्रमण किये जाने का आरोप लगाते हुए तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम एक व्यक्ति का कब्जा हटवाने के बाद एक पक्ष से नीव की खुदाई शुरू करा दिया तभी दूसरा पक्ष आक्रोशित हो उठा कुछ ही पल बाद किसी उच्च अधिकारी का फोन आया तो राजस्व टीम फौरन मौके की नजाकत को भापते हुए वापस आ गयी जानकारी के अनुसार अरशद अली ने फतहपुर मण्डाव में 157 कडी बैनामा लिया है वही बगल में हजरत निशा पत्नि मोबीन की 356 कडी कृषि पट्टा है मोबीन ने शिकायत किया था कि अरशद पट्टे की जमीन पर कब्जा कर लिया है जिसके पक्ष में उपजिलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश दिया था लेकिन दूसरे पक्ष की तर्क सुनने के बाद पुन: उपजिलाधिकारी ने आगामी 6 अप्रैल तक स्थगन आदेश जारी कर दिया लेकिन अचानक राजस्व टीम के फतहपुर मण्डाव पहुंच कर अतिक्रमण हटाते देख दूसरा पक्ष आक्रोशित हो उठा जिस से पूरे गाँव मे अफारा तफरी का माहौल पैदा हो गया