समूह लोन दिलवाने के नाम पर ठगा गरीब किसानों को
अज़ीम कुरैशी.
नूरपुर 5 मार्च 2018 को 50000 समूह लोन दिलवाने के बहाने गरीब मजदूर लोगों से बहुत सारी धनराशि ठगने का मामला सामने आया प्राप्त समाचार के अनुसार उन्नति माइक्रो फाइन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी प्रधान कार्यालय 366 महरौली सुल्तानपुर ब्लॉक 1 नई दिल्ली पर पंजीकृत है इसकी शाखा नूरपुर मोहल्ला चौधरी पीड़ित से मिली जानकारी यह पता चला कुछ दिन पहले उपरोक्त कंपनी के कर्मचारी ने हमसे संपर्क किया और हमें बताया कि आपको रुपए 2200 मात्र जमा करने के बाद कंपनी के द्वारा सभी व्यक्ति को 50 50 हजार का समूह लोन करा दिया जाएगा हम सब लोगों ने उनकी मीठी बातों पर विश्वास करते हुए प्रति व्यक्ति ₹2200 शाखा के कर्मचारी को जमा करा दिए गए
शाखा के कर्मचारियों के नियम के अनुसार आज दिनांक 5 मार्च 2018 को दोपहर 3:00 बजे हम सभी लोगों को 50 50 हजार रुपए का लोन मिलना था इस षड्यंत्र से जुड़े सभी लोग 3:00 बजे शाखा पर इकट्ठा हो गए और उनसे 50000 लोन की मांग की मांग करने पर और भीड़ को देखते हुए शाखा कर्मचारी चकमा देकर इकट्ठा हुए धनराशि को लेकर वहां से फरार हो गए इस सभी षड्यंत्र की जानकारी ग्रामीणों ने डायल हंड्रेड को सूचना दी कुछ समय पश्चात डायल हंड्रेड की गाड़ी और उसके पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए और सारी जानकारी ली पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने तक दोषी शाखा कर्मचारी वहां से फरार हो चुके थे सभी पीड़ित लोगों को थाने बुलाया गया और थाना निरीक्षक को इस संबंध में सभी पीड़ित लोगों ने अपनी ओर से तहरीर दी और इस मामले को जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग पीड़िता की शिकायत पर उपरोक्त कंपनी की शाखा पर एक कार्यालय मैच एक छोटी अलमारी जिसमें सारे दस्तावेज मौजूद है चार प्लास्टिक की कुर्सी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने में दाखिल की थाना निरीक्षक ने पूरी जानकारी लेकर पीड़ितों भरोसा जताया कि जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही होगी और आपके साथ विश्वासघात हुआ है आपकी मेहनत की कमाई वापस होगी इसके बाद पूरी पुलिस टीम इस घटना की जानकारी में जुट गई