पहले होगी पैसों की बात फिर मिलेगी डाक : पोस्टमैन
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी सरकार जहां एक तरफ भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न कदम उठा रही है। वहीं इसके बिल्कुल विपरीत लोनी गिरी मार्केट में स्थित डाक घर पर तैनात एक पोस्टमैन सुविधा शुल्क के नाम पर खुलेआम रिश्वत ले रहा है।
मुख्य रूप से प्रेम नगर क्षेत्र में डाक वितरित करने वाले ओम प्रकाश नामक डाकिया कि उक्त करतूत के चलते खासतौर पर वह गरीब तबका परेशान है जो उसकी मांग अनुसार उसे पैसा देने में असमर्थ होते हैं। और ऐसे में यह डाकिया उनकी डाक दबा कर बैठ जाता है। जो सीधे-साधे लोगों को डाक नहीं आने की बात कहकर उन्हें कई सप्ताह तक टरकाते हुए डाकघर के चक्कर कटवता रहता है।
जिसकी अपनी अवैध उगाही की लिस्ट के अनुसार वह पैन कार्ड के 50 रुपये, आधार कार्ड के 20 रुपये जबकि पासपोर्ट देने के बदलें वह सीधे 200 रुपये मांगता है। किसी परेशानी से बचने के लिए आम नागरिक भी चुपचाप उसके हाथ में उसकी मुंह मांगी रकम थमाने में ही अपनी भलाई समझते हैं जो सरासर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने जैसी बात है।
पोस्ट मास्टर ने दिया जांच का आश्वासन
उक्त डाकिया के भ्रष्टाचार से तंग आ चुके कुछ लोगों ने आखिर डाकघर के पोस्ट मास्टर से मिलकर उसकी करतूतो का खुलासा करते हुए उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पोस्ट मास्टर ने मामले में जांच-पड़ताल कराने के बाद यदि शिकायत सही मिली तो उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाने का आश्वासन दिया है।