थाईलैंड में भी खूब चमका लोनी का आफताब
आफताब ने गोल्ड जीत देश व क्षेत्र का नाम किया रोशन
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी थाईलैंड में संपन्न हुई मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल पाने वाले लोनी के खिलाड़ी ने भारत का नाम रोशन किया है। जहां क्षेत्रवासियों ने उसका जोरदार स्वागत कर मिठाइयां बांटी।
थाईलैंड में संपन्न हुई उक्त मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में भारत व पाकिस्तान के बीच हुई फाइनल जंग में लोनी की अशोक विहार कॉलोनी में रहने वाले आफताब ने अपने पाकिस्तानी प्रतिद्वंदी को हराते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर जहां देश को गौरवान्वित किया, वहीं लोनी का नाम भी सुनहरे अक्षरों में लिखने का काम किया है। जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत
थाईलैंड से प्रतियोगिता जीतकर लगभग 4 बजे लोनी पहुंचे आफताब को घर जाने से पहले ही खिदमत ए आवाम युवा समिति व जनप्रतिनिधियों तथा अन्य लोगों ने उसे लोनी तिराहे पर ही रोक लिया और फूल मालाओं से लादकर ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। तथा उसके स्वागत में जोरदार नारे लगाते हुए उसे नाचते-कूदते खुशी मनाते हुए घर तक ले कर गए। इस दौरान रास्ते में भी लोगों ने उसे जगह-जगह रोककर उसका जोरदार स्वागत किया तथा मिठाइयां बांटी। जहां उसके माता-पिता को अपने लाल पर नाज है वही उसके परिजन एवं रिश्तेदार भी खुशी के मारे गदगद है।