महिलाओ को सक्षम बनाने के इंडियन सोशल एस.जे.वेलफेयर सोसाइटी का हुआ शुभारम्भ
वाराणसी। आज के दौर में महिलाओं को आत्म निर्भर होना बहुत जरूरी है वाराणसी के नईसड़क में इंडियन सोशल एस. जे.वेलफेयर सोसाइटी का उद्घाटन डाo जफरूल्लाह ज़फर जिला अध्यक्ष युवा कॉंग्रेस वाराणसी द्वारा किया गया। डा o जफरूल्लाह ज़फर जी ने अपने सम्बोधन में कहा की तालीम के साथ साथ इस हुनर और कला का होना भी जरूरी है जो संस्थान के द्वारा महिलाये को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई, कड़ाई, ब्यूटिशियन, कूकिंग, पेंटिंग, मेहंदी का कोर्स कराया जायेगा
डायेरेक्टर कायनात बानो ने कहा कि यह संस्थान महिलाओं के सिलाई,कड़ाई,ब्यूटिशियन,कूकिंग, पेंटिंग,मेहंदी का प्रशिक्षण देगी महिलाये प्रशिक्षण पाकर भविष्य में अपने पैरो पर खड़ी हो सकेंगे तथा अपना स्वयं का रोजगार कर सकेंगी। सचिव नीलोफर बानों कहा कि यह क्षेत्र में पहली ऐसी संस्थान खुली है जो महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने का बीड़ा उठाये है। इस कार्यक्रम प्रमुख रूप से डायरेक्टर कायनात बानो, सचिव निलोफर बानो, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ जफरूल्लाह जफर, मो.नुरुल्लाह, नीरज मिश्रा, अखलाख अंसारी, सिद्धार्थ सिंह, लड्डन भाई , ईदुल अमीन, बाबू भाई और शहर के तमाम बुजर्ग और महिलायें शिरकत की।