मैं अन्धा हूँ साहब, नजर वालो को हिन्दू और मुस्लमान दिखता है मुझे तो हर शख्स में अल्लाह और भगवान दिखता है-अब्बास अंसारी

संजय ठाकुर
 
मऊ : मैं अन्धा हूँ साहब,नजर वालो को हिन्दू और मुस्लमान दिखता है मुझे तो हर शख्स में अल्लाह और भगवान दिखता है-
कुछ इस तरह के शब्द जब भरी सभा मे इस चर्चित शख्स ने कहे तो ऐसा लगा जैसे ये शख्स जरूर एक दिन वो मुकाम हांसिल करेगा  जिसे हासिल करने के लिये लोग जी जान लगा देते हैं और ऐसी दिलकश बात कहने वाला और कोई नहीं बल्कि मऊ जिले में अपनी एक खुद की पहचान बना रहा वो शख्स है।मऊ सदर से बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी  जी हां आपको बता दे कि मऊ जिले के मधुबन नगर पंचायत में एक हनुमत कुंडीय महायज्ञ और राम कथा का आयोजन किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के युवा नेता और सदर विधायक मुख्तार अन्सारी के पुत्र अब्बास अंसारी उपस्थित हुए जब वो आयोजन में पहुंचे। तो ऐसा लगा जैसे सभी उनके लिये अपनी पलके बिछाये इंतजार कर रहे थे। और उनके पहुंचते ही सभी के चेहरे खिल गये।
इस दौरान अब्बास अंसारी को आयोजन समिति और व्यापारी बन्धुओ द्वारा माल्यार्पण कर अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। जब सभी लोगों के सामने नजर से नजर मिलाकर जब मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी ने कहा कि नजर वालों को हिन्दू और मुसलमान दिखता है।मैं तो अंधा हुं साहब, मुझे तो हर शख्स  में अल्लाह और भगवान दिखता है।  तो ऐसा लगा जैसे सारा हुजूम उनको अपनी दुवाये और आशिर्वाद देकर अपनी खुशी का इजहार कर रहा है।
वही इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाले कार्यक्रम समिति को धन्यवाद देते हुए अब्बास अंसारी ने कहा कि आप सबने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुझे बुलाकर गंगा जमुनी तहजीब और भरतीय संस्कृति को जीवित रखने का जो कार्य किया है।वह अकथनीय है। भगवान राम का जीवन त्याग और तपस्या व निस्वार्थ से परिपुर्ण था। हम सबको अपने जीवन मे समाज के लिए त्याग और निस्वार्थ भावना रखनी चाहिए।
व्यास मंच से साध्वी किलकारी जी का उद्योधन काफी ओजस्वी व आनन्दमयी है। संचालक और अध्यक्ष व प्रधान समिति ने मेरा माल्यार्पण व अंगवस्त्रम पहनाकर मेरा जो सम्मान किया है। उसके लिए हम आप के सदैव आभारी रहेंगे। वही इस अवसर पर अब्बास अंसारी के प्रतिनिधि बृजेश जायसवाल, सीताराम यादव, इजहार अली,बृजेश जायसवाल समाजसेवी, अनूप जायसवाल, गुड्डू मल्ल, राकेश मल्ल आदि उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *