भीरपुर थाने का एस पी अजय साहनी ने किया औचक निरीक्षण
यशपाल सिंह
आजमगढ़ – एसपी अजय साहनी ने रविवार को गंभीरपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई सही न मिलने पर असंतुष्ट नजर आए और थाना प्रभारी को हिदायत दी। उन्होंने थाने पर आवास की कमी पाए जाने पर नए भवन के निर्माण कराए जाने की भी बात कही
गंभीरपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण करने के लिए एसपी शनिवार की शाम को लगभग साढ़े तीन बजे पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने गार्ड आफ आनर की सलामी ली। इसके बाद पूरे थाना परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण किया। आगंतुक रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए कहा कि थाने पर आने वाले सभी फरियादियों का पूरा विवरण दर्ज किया जाए। मालखाने में पडे बिजली के तारों, पोस्टमार्टम से संबंधित विसरा आदि के निस्तारण, थाने की टूटी चाहरदीवारी की मरम्मत कराने के लिए कहा। थाने के जीडी, केश डायरी, हत्या, बलवा, मालखाने का रजिस्टर, त्योहार, समाधान दिवस आदि रजिस्टरों का भी अवलोकन किया। लगभग दो घंटे तक चले मुआयना को लेकर थाने के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ था। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी सुभाषचंद गंगवार, सीओ सदर अकमल खान भी मौजूद रहे