BTC प्रशिक्षुओं की समस्या का निराकरण
यशपाल सिंह
आजमगढ : बीटीसी संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा के पदाधिकारियों ने शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से छात्रवृत्ति योजना 2017-18 में बीटीसी प्रशिक्षुओं को आ रही समस्या से अवगत कराया है। उनकी कहना है कि बीटीसी की बड़ी संख्या में लोगों का वर्तमान स्टेटस पें¨डग दर्शा रहा है। जबकि उनकी संस्थाओं से प्राचार्य द्वारा प्रमाणित आवेदन सूची और जरूरी दस्तावेजों के साथ समय पर उपलब्ध करा दी गई थी।
इसलिए सही है तो वेरिफाई कीजिए अन्यथा रिजेक्ट कीजिए जिससे भ्रम की स्थिति दूर हो सके। छात्रों ने मांग किया कि कुछ छात्रों के आवेदन को आपके स्तर से रिजेक्ट कर दिया गया है। इसलिए उन पर पुन: विचार किया जाए। छात्रों का कहना है कि सामान्य और पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों को पिछले वर्ष भी फंड न होने के कारण छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिला है जिससे परेशानी का सामना करना पड़ा।