यूपी बहराइच योगी राज में पुलिस ने दलित नवजवान की पिटाई कहा चमार होकर नेतागिरी करते हो
बहराइच दिनांक 02/04/2018 को भारत बंद को सफल बनाने की मंशा को लेकर दोपहर 02:15 बजे जरवल रोड बाजार बंद कराने के लिए 6,7 लोगों को लेकर प्रार्थी के छोटे भाई गगन स्थानीय बाजार गया था।
समय करीब 03:30 बजे गगन और दिनेश जब बीरू मोबाइल शाप के सामने गया तो जरवल रोड थानाध्यक्ष महोदय श्री मधुप नाथ मिश्र जी मय अपने फोर्स के साथ आये और गगन और दिनेश को बुलाया तो गगन और दिनेश बड़े साहब के पास पहुंचा कि बड़े साहब दिनेश को जोर से थप्पड़ मारा और फिर गगन से पूछा की तुम क्या करते हो ।
तब गगन ने बताया सर हेल्थ क्लब सेटर चलाता हूँ। इस पर थानाध्यक्ष मिश्र ने कहा तुम गुरु शरण दरोगा जी के लड़के हो और गालों पर तीन, चार थप्पड़ मारा और अपने सिपाही से कहा जीप मे बैठाओ थाने मे चलकर नेता बनाता हूँ।
गगन और दिनेश को थाने मे लाकर थाना प्रभारी ने उ.नि.रामकेश यादव,आरक्षी अजय कुमार और जीप चालक ने गगन को पकड़ लिया और थानाध्यक्ष मिश्र जी ने गगन का पैंट निकलवाया फिर बेल्ट और पट्टो से निर्मम तरीकें से पिटाई की और गुन्डा बनते हो और मारकर बेहोश कर दिया फिर 151/107/116 मे गगन और दिनेश का चालान कर दिया।
कुछ देर बाद गगन के घर पर जाकर उनके बड़े भाई गौरव से पूरी घटना की बात बताई फिर उनके बड़े भाई गौरव और अपने पिताजी दोनों लोग थाना परिसर मे पहुंच कर थाना प्रभारी से मिला।तो मिश्र जी ने कहा,अपने लड़के को गुन्डा बनाते हो इस बार छोड़ रहा हूँ दुबारा मिले तो गुन्डा एक्ट जेल भेजूंगा पूरी जिदंगी बरबाद कर दूगा कहीं आवेदन करने लायक नहीं रहेंगे बहुत आरक्षण लेते हो तुम लोग के पूरे परिवार को सगिन अपराध मे जेल भेजूंगा । चलो जाओ और उपजिलाधिकारी कैसरगंज से 151/107/116 धारा मे जाकर जमानत करवा लो। गौरव और उसके पिताजी ने कहा, ठीक है साहब । और दोनो लोग कैसरगंज के लिए रवाना हो गए।
न्याय के लिए दर दर भटक रहा है पूरा दलित परिवार न्याय न मिलने के कारण आज पीड़ित का पूरा परिवार डीएम ऑफिस पर बैठ गए नही आया कोई हाल पूछने वाला