नहीं थी आंटे में प्लास्टिक, परिक्षण के बाद हुआ खुलासा
संजय राय.
बलिया। फुड सेफ्टी एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेश उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो गया है कि विगत माह नगर क्षेत्र के कुमार आटा चक्की पर छापेमारी तथा नमूना एकत्रीकरण के बाद आटा में प्लास्टिक होने की निराधार तथा गलत थी। खाद्य संरक्षण विभाग को परीक्षण रिपोर्ट आने से पहले प्लास्टिक होने की बात स्वीकार करना पूरी तरह गलत था।
रविवार को जिला मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर आटा चक्की विजय सिनेमा रोड बलिया के संचालक उमेश चंद्र कुमार ने लखनऊ से आई विभागीय जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया। बताया कि रिपोर्ट के अंतिम कालम टेस्ट आफ प्लास्टिक में स्पष्ट लिखा है कि आटा या अन्य किसी भी नमूना में प्लास्टिक की मात्रा शून्य थी। इस प्रकार गलत विभागीय रिपोर्ट से प्रतिष्ठान की छवि धूमिल हुई है। आटा चक्की संचालक ने अपने उन ग्राहकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने खाद्य विभाग के छापे से प्रभावित न होकर प्रतिष्ठान के ईमानदारी पर विश्वास किया और सामानों का क्रय करना जारी रखा। उन्होंने सभी नगर व्यापारियों एवं व्यापार मंडल के प्रति सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।