विद्युत विभाग की लापरवाही, अब तक नही ठीक हुए आंधी मे गिरे खंभे
बलिया।। बैरिया तहसील क्षेत्र मे गत दिवस आयी तेज आंधी व ओलावृष्टि के कारण दर्जनों विद्युत खंभे धराशाई हो गए। इस कारण क्षेत्र के लगभग दर्जनों गांव अब तक अंधेरे में जीवन यापन करने को बाध्य हैं। विगत शुक्रवार को आई तेज आंधी के कारण क्षेत्र के दर्जनों खंभे टूट चुके हैं जिस पर एचटी के तार जोड़े गए थे। खंभों के टूट जाने के कारण श्रीपालपुर, जईछपरा, लुटईपुर, सेमरिया, शिवपुर कपूर दियर, नई बस्ती सहित दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। इससे उक्त सभी गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं। वहीं कई विद्युत खंभे तो टूट कर लालगंज- बैरिया मार्ग के बीचोबीच गिरे पड़े हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। क्षेत्र के लोगों ने टूटे हुए खंभों को ठीक कराकर तत्काल विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।