सम्पूर्ण समाधान दिवस पर निस्तारण को लेकर डीएम के तेवर गर्म, 215 में 8 आवेदन पत्र निस्तारित

उमेश गुप्ता, हरीलाल सिहँ

बलिया:बिल्थरा रोड स्थानीय तहसील के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे प्राप्त शिकायती पत्रों के निस्तारण लेकर जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत बेहद गंभीर दिखे। तहसील दिवस पर पहुंचते ही सबसे पहले 7 अधिकारियों की अनुपस्थिति दर्ज की। और कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी खंगारौत ने संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर प्राप्त शिकायती पत्रों का निस्तारण त्वरित गति से करने का जहां निर्देश दिया वही 215 आवेदन पत्रों में 8 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। शेष आवेदन पत्रों को समय सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से पारदर्शी तरीके से निस्तारित करने का आदेश दिया।

              उन्होंने यह भी कहा निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा निस्तारण में खानापूर्ति, हीलाहवाली या लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य में नहीं होगी। श्री खंरागौत मंगलवार को स्थानीय तहसील के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने फरियादियों से सीधे रूबरू होते हुए उनसे सीधे संवाद करते हुये उनकी समस्याएं सुनी व मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारी तलब कर त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।

         जिलाधिकारी प्रातः 10 बजे से पूर्व ही तहसील मुख्यालय पहुंच गये। जिलाधिकारी खंगारौत ने उपस्थित पंजिका लेकर अनुपस्थित अधिकारियों की जानकारी हासिल की। अनुपस्थित अधिकारियों से जवाब तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुराने लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की। विगत तहसील दिवस के निस्तारित प्रकरणों का उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ताओं के दूरभाष नंबर पर सत्यापन कराया। विगत तहसील दिवस के निस्तारित मामलो का जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा फील्ड में जाकर पांच का मामला की रेंडम आधार पर उन्होंने चेकिंग कराई। विगत तहसील दिवस के अनिस्तारित मामलो से संबंधित  अधिकारियों का जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब किया और तहसील दिवस की 5 प्रकरणों में टीम बनाकर मौके पर भेज कर आज ही निस्तारण करने के निर्देश  दिए।

          ग्राम हल्दीराम पुर निवासी सुरेश राजभर पुत्र मनदेव ने आवेदन पत्र देकर अपील किया है कि उसे एचआईबी का रोग जकड़ लिया है। वह आवास विहीन है उसे प्राथमिकता पर मुख्यमंत्री आवास योजना दिलवाया जाय। ग्राम अखोप निवासी दुर्गविजय पुत्र राम भवन ने आशुतोष तिवारी पुत्र कन्हैया तिवारी आदि पर सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने का शिकायती पत्र दिया है। ग्राम खूंटा की महिलाये चैथी बार जयराम कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही न होने को लेकर हाजिर हुयी लेकिन उन्हे भगा दिया गया। क्षेत्र के गांव पलिया खास निवासी परमात्मा यादव  ने विभिन्न योजनाओं में प्रधान व सचिव द्वारा वसूली की शिकायत किए जाने पर खंड विकास अधिकारी को जांच कर कारवाई करने के निर्देश दिए। कसौण्ड (नवापुरा) निवासी मुन्नीलाल ने परती भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत  करते हुये भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रार्थना पर दिया जिसमें तहसीलदार को अतिक्रमित भूमि कब्जे से मुक्त कराने के निर्देश दिए। ग्राम पिपरौली बडागाव निवासी चंदन कुशवाहा ने कोटेदार पर मनमानी वितरण का आरोप लगाकर शिकायती पत्र दिया। जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए। पिपरौली बड़ागांव निवासी उमरावती ने वरासत दर्ज करने से  सम्बन्धित प्रार्थना पत्र दिया जिस पर उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को तत्काल विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उभांव निवासी मो0 सुबहान पुत्र महताब की आंखें खराब होने के कारण बस मे निःशुल्क यात्रा की सुविधा दिये जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह बच्चे का दिव्यांग सर्टीफिकेट तत्काल बनवायें।

   इस मौके पर एसपी पर्णा गांगुली, जिला विकास अधिकारी शशिमौली मिश्र, परियोजना निदेशक राजकुमार त्रिपाठी, उप निदेश कृषि इन्द्राज, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्णकान्त राय, डीडीसी चकबन्दी उमेश गिरी, एसओसी चकबन्दी दयानन्द सिंह चैहान, सहायक अभियन्ता नलकुप जीएस श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी ए.के. पाण्डेय, एसडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव, सीओ रसड़ा अवधेश चैधरी, तहसीलदार यशवन्त राव, खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह, ईओ नगर पंचायत ब्रजेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

सात अधिकारी अनुपस्थित

बलिया:बिल्थरा रोड जिलाधिकारी भवानी सिंह खरागौत सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर स्थानीय तहसील के सुनवाई हाल में लहुचते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक निदेशक मत्स्य, उद्यान अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बिल्थरारोड को उपस्थित पंजिका  के निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाकर अनुपस्थिति दर्ज की और कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया। इसमे जिला कार्यक्रम अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत देर से पहुंचने का कारण डीएम के समक्ष पेश होकर अपनी सफाई दी।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *