बिहार का सुशासन – आधे घंटे तक अंधाधुंध फायरिंग करते रहे बदमाश, मौके पर मौजूद पुलिस बनी रही मूकदर्शक
सन्नी भगत
बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के चोरा बागीचा स्थित नए कारगिल बस स्टैंड में दर्जन भर नकाबपोश बदमाशों ने दिन के उजाले में सोमवार को अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी। बदमाश अत्याधुनिक हथियारों से गोलीबारी कर रहे थे, जिससे भगदड़ मच गई। करीब आधे घंटे तक बदमाश फायरिंग करते रहे। पड़ाव में उपस्थित यात्री जान बचाकर भागने लगें।
इस दौरान कई लोग गिरकर जख्मी भी हुए। फायरिंग के बाद बदमाशों ने वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसके बाद चालक, वाहन लेकर भाग निकलें। गोलीबारी व पथराव के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना के समय कुछ पुलिस कर्मियों के मौजूद रहने की बात भी कही जा रही है। गोलीबारी के दौरान पुलिसकर्मी यात्रियों के साथ जान बचाकर भागें। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो असमाजिक तत्व पीछे के रास्ते से आए थे और उधर से ही भागें। संवेदक घटना को रंगदारी विवाद बता रहे हैं। जबकि, निगम स्टैंड बंद कराने की साजिश। शहरी इलाके में फायरिंग की घटना से पुलिस महकमा सकते में आ गया।
थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस संभावित ठिकानों पर बदमाशों की तलाश में जुट गई। ठेकेदार की मानें तो उन्हें घटना के पूर्व भनक लग गई थी, जिसकी सूचना भी पुलिस को दी। बावजूद इसके मौके पर मामूली संख्या में सुरक्षा बलों को भेजा गया। हालांकि, पुलिस घटना के पूर्व किसी तरह के सूचना मिलने से इनकार कर रही है। मौके से पांच खोखा भी मिला। जमादार वाल्मिकी पासवान ने बताया कि कुछ लोग एकाएक स्टैंड में आ धमके और फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शी दर्जन भर राउंड फायरिंग की बात कह रहे हैं।