होमगार्ड को तेहरवीं में गर्म पुड़ी मांगना पड़ गया महंगा
कोंच(जालौन) कोंच कोतवाली के ग्राम अंडा में एक व्यक्ति को शराब का नशा उस समय महंगा पड़ गया जब वह तेहरवीं खाने के दौरान गर्म पूड़ी मगांने को लेकर पहले तो वाद विवाद हुआ फिर नौबत लाठी डंडो तक आ गई मिली जानकारी में कोतवाली के ग्राम अंडा निवासी अवधविहारी जो होमगार्ड की नौकरी करता है रविवार को गाँव के किशोरीलाल पाठक के यहाँ तेहरवीं का कार्यक्रम था शाम के समय अवधविहारी तेहरवीं भोज में खाना खाने के लिए पात में बैठ गया उसी दरम्यान खाना परोस रहे योगेश परिहार पुत्र दिनेश से अवधविहारी ने गर्म पूड़ी लाने के लिए कहा तो योगेश ने कहा कि थोड़ी देर आ रही है इसी बात को लेकर अवधविहारी ने योगेश से वाद विवाद करने लगा लेकिन मौके दोनों लोगो को शांत कराकर अपने अपने घर भेज दिया तभी घर पहुचते ही अवधविहारी ने यह बात अपने लोगो को बताई तभी रात के ही समय योगेश के घर पहुचकर पहले तो खूब गाली गलौज हुआ बाद में लाठी डंडे चलने लगे उसी दौरान अवधविहारी के सिर पर योगेश की तरफ से लाठी चली कि उनका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गए और गाँव मे पार्टी बन्दी हो गई पुलिस अवधविहारी की तहरीर पर मुकदमा धारा 323 504 में दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है