हज़रत अली के जन्मदिवस पर निकला जुलूस-ए-हैदरी
शीनू.
कानपुर. हज़रत अली के जन्म दिवस पर शिया समुदाय ने पूरे शहर में जगहा जगहा पानी शर्बत के स्टाल लगाए व मिठाई बाट कर उनके जन्म दिवस को मनाया. आपको बता दे कि तारीख के पन्नो दर्ज है कि हज़रत इमाम अली अलैहिस्सलाम का जन्म खाने काबा मदीने अरब में 14 वी ईसवी 13 रजब के दिन हुवा था। आपकी परवरिश रसूले खुदा के घर हुई थी रसूले अकरम ने अपने स्वर्गवास से तीन पूर्व हज से वापस आते समय ग़दीर नामक स्थान पर अल्लाह के हुक्म पर हज़रत अली को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था
जिसको शीया समुदाय 13 रजब को बड़ी ही धूम धाम से मनाता है कानपुर में ऑल इंडिया शीया युवा यूनिट के बैनर तले जुलूस हैदरी का हर साल एहतेमाम किया जाता है जो कानपुर के ऐतिहासिक मैदान फूलबाग से उठ कर नवाब गंज बड़ी कर्बला पर समाप्त होता है। जिसको मौलाना अलमदार हुसैन शाहाब रिज़वी व विधायक अमिताभ बाजपेई ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रास्ते भर जुलूस में चलने वाले अकीदत मन्द नाराये हैदरी वा हैदर हैदर के नारे लगाते हुवे चल रहे थे