आज होगी कठुआ गैंगरेप पर पहली सुनवाई, आरोपियों को मिल रहे समर्थन से पीड़ित परिजन खौफज़दा
रिजवान अंसारी.
देश को झकझोर देने वाले कठुआ गैंगरेप और मर्डर केस में आज सीजेएम कोर्ट में पहली सुनवाई होगी. इस बीच पीड़िता की वकील दीपिका सिंह राजावत ने अपने साथ रेप या हत्या कराए जाने की आशंका जताई है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर से बाहर केस ट्रांसफर करने की मांग की है. इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करने की उम्मीद है.
राज्य से बाहर केस ट्रांसफर करने की मांग को लेकर पीड़ित परिवार सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगा. इस बीच आरोपियों को मिल रहे समर्थन से पीड़ित परिवार खौफजदा है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा है कि जांच में दोषी साबित होने पर वकीलों के लाइसेंस रद्द होंगे. बार काउंसिल ने जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम बनाई है. साथ ही वकीलों से अपनी हड़ताल खत्म करने को कहा गया है.