एसएसबी ने पकड़े दो विदेशी नागरिक, पूछताछ जारी
फारूख हुसैन // शिशिर शुक्ला
लखीमपुर (खीरी). भारत नेपाल सीमा के गौरीफंटा कोतवाली अंतर्गत दो विदेशी नागरिकों को बनगवां मार्केट से एस एस बी ने पकड़ा। पकडे गये युवक की पहचान अफ्रीका निवासी डिओमंड पुत्र एरान के रूप में की गई है । जो एक फुटबालर है नेपाल फुटबाल खेलने आया था। युवक के पास से साठ हजार रूपए भी बरामद किए गये हैं युवक से एस एस बी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त विदेशी एक नेपाली नागरिक अनिल कथायत के साथ बार्डर की बनगवां मंडी घुमने आया था। एस एस बी के अधिकारियों ने सीमा पर घुसते ही उसका पीछा करना शुरू कर दिया। बाद में पूछताछ के लिए अपने साथ एस एस बी कैम्प ले आयी। इस बावत ३९वी वाहिनी के सेनानायक राजीव अहलूवालिया ने बताया की एस एस बी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।
राजीव का कहना था कि विदेशी नागरिक डिओमंड के पास जरूरी कागजात नहीं हैं। उसने पूछताछ में बताया कि उसका पासपोर्ट गुम हो गया है और वीजा अगस्त में समाप्त हो चुका है। वह फुटबॉल टूर्नामेंट खेलने के नेपाल आया था वहीं से खेलने के एवज में मिले साठ हजार रूपए पास में हैं।
बड़ा सवाल
वैसे तो बार्डर पर आधा दर्जन से अधिक सुरक्षा एजेंसी तैनात हैं। लेकिन अपने कर्तव्य के अलावा पैसा बटोरने में लगी हुई है। आपको बता दें बार्डर पर विदेशी नागरिकों के दस्तावेज को चेक करने के लिए बैठे इमिग्रेशन विभाग के अधिकारीयों की लापरवाही ही कहीं जा सकती है कि उक्त विदेशी भारत के चार किलोमीटर अंदर बिना किसी जांच पड़ताल के आ गया। इतना ही नहीं उसे चैक करने की जहमत गौरीफंटा पुलिस ने भी नहीं उठाई।