एसडीएम ने की बड़ी कार्रवाई 17 फैक्ट्री सील
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी बॉर्डर क्षेत्र के रिहायशी क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रही प्रदूषित फैक्ट्रियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार के दिन उपजिलाधिकारी के निर्देशानुसार ऐसी 17 इकाइयों को बंद कराकर उनपर सील लगा दी गई।
क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण व अवैध प्रदूषित इकाइयों की लगातार आ रही नागरिकों की शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी अमित पाल शर्मा के निर्देशानुसार तहसीलदार नगर पालिका, विद्युत विभाग व पुलिस टीम को साथ लेकर कृष्णा विहार कॉलोनी में पहुंचे और वहां अवैध रूप से संचालित ऐसी 17 इकाइयों पर ताला लगाते हुए उन्होंने उनपर सील लगवा दी तथा साथ ही उनके विद्युत कनेक्शन भी कटवा दिए।
तहसीलदार ने फैक्ट्री संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति बिना किसी अनुमति के अगली बार फैक्टरी का संचालन करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बता दे की क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित उक्त फैक्ट्रियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उपजिलाधिकारी के निर्देशानुसार शुक्रवार के दिन भी लगभग डेढ़ दर्जन इकाइयों पर सील लगाकर उनके विद्युत कनेक्शन कटवा दिए गए थे। जिन्होंने अपना यह अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रखने की बात कही है।